
गोरखपुर में मौसम एक बार फिर बदल गया है। सुबह की ओस के बावजूद गर्मी का असर अभी पूरे महीने कम नहीं होगा। दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापस लौटने की वजह से मंगलवार से होने वाली बारिश की संभावना भी समाप्त हो गई है। अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.8 तक बने रहने से उमस भरी गर्मी के बीच वक्त गुजरा। अभी पूरे महीने ऐसे ही हालात बने रहेंगे।
आमतौर पर सितंबर में अच्छी बारिश के बाद अक्तूबर में तापमान कम होने लगता है। लेकिन, इस बार सितंबर ने झटका दिया। बारिश तो कम हुई ही, तेज धूप के चलते उमस भरी गर्मी बनी रही। सितंबर के अंतिम तारीख को बादल व बारिश शुरू होने के बाद अक्तूबर में गुड फील की उम्मीद थी। लेकिन, बादलों के धूप-छांव के बीच बारिश की संभावना अब खत्म हो चुकी है।
मंगलवार को सुबह से ही निकली चटक धूप ने जून जैसी गर्मी का एहसास करा दिया। दोपहर की तीखी धूप से लोग बेचैन हो गए। मौसम के जानकारों का बताना है कि पिछले साल अक्तूबर में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास जरूर था, लेकिन न्यूनतम तापमान 20 डिग्री हो गया था, जिसकी वजह से लोगों की रात आरामदायक थी। लेकिन इस बार रात में भी उमस भरी गर्मी बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिक सफीक सिद्दीकी ने बताया कि अब ठंड के लिए लोगों को और इंतजार करना पड़ेगा।
नवंबर के प्रथम सप्ताह में मिलेगी राहत
6,569 total views