
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोकभवन के सभागार में नव चयनित प्रधानाचार्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। बता दें कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत 219 प्रधानाचार्यों के पदों पर उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा चयन किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी ने 219 प्रधानाचार्य को नियुक्ति पत्र बांटते हुए कहा कि वे विद्यालयों को रचनात्मक गतिविधियों का केंद्र बनाएं। अतिरिक्त समय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार रोजगार के अवसरों में बड़ी वृद्धि कर रही है। छह लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी, जबकि आध्यात्मिक पर्यटन में भी 10 गुना से ज्यादा की वृद्धि हुई है। पहले जहां डेढ़ करोड़ श्रद्धालु आते थे, आज इनकी संख्या बढ़कर 30 करोड़ प्रति वर्ष हो चुकी है। यह भी रोजगार के अवसरों में काफी वृद्धि कर रहा है। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
402 total views