
कानपुर में किरायेदारी के विवाद में हरबंश मोहाल थाना पुलिस का कारनाम सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग भाई-बहन और उनके परिजनों पर बलवा, तोड़फोड़ समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। 12 और 14 साल के सगे भाइयों व बहनों को आरोपी बनाया है।
हरबंश मोहाल के मोती मोहाल निवासी अनिल कुमार गुरुवार को बेटे को लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। बताया कि वह परिवार के साथ किराये के मकान रहते हैं। इसी मकान में धनंजय उर्फ लकी, रणंजय उर्फ जैकी भी किराये पर रहते हैं।
अनिल ने कहा कि उन्होंने दोनों भाइयों पर कुछ दिन पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब आरोपी ने उनके नाबालिग दो बेटों व दो बेटियों के खिलाफ बलवा, तोड़फोड़ व मारपीट की धाराओं की रिपोर्ट दर्ज करा दी। आरोप है कि थाने के दरोगा विनीत कुमार और सूर्यदेव दोनों बेटियों को थाने ले गए।
9,496 total views