
अल कायदा इंडियन सबकांटिनेंट, जमातुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश और अंसारूल बांग्ला टीम के सदस्य मुफक्किर उर्फ हमीदुल्ला उर्फ साजिद अली मियां को सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिये जाने का आदेश विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार मिश्रा ने दिया है।
एटीएस उसे 14 अक्तूबर कोलकाता जेल से हिरासत में लखनऊ लेकर आएगी जिसके बाद उससे पूछताछ होगी।
हमीदुल्लाह को एनआईए ने पिछले साल गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और यूपी में मुकदमे दर्ज हैं।
379 total views