
तेज आवाज में डीजे बजाने के खिलाफ सीएम के सख्त रुख को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। शुक्रवार को बांसगांव थाने में पूजा समितियों के पदाधिकारियों और डीजे संचालकों की बैठक में एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि डीजे की तेज आवाज से आम लोगों को दिक्कत होती है। अगर नहीं मानेंगे तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।
प्रतिमा विसर्जन के दौरान लोग तेज आवाज में डीजे बजाते हैं। इसकी वजह से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को होती है, जिनका घर उन रास्तों पर पड़ता है, जहां से जुलूस निकलता है। इसे लेकर लोगों ने बीते दिनों अपना विरोध भी जताया था।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पुलिस को इस बार दुर्गा पूजा में डीजे के तेज आवाज को लेकर गंभीरता से कार्रवाई का आदेश दिया है। इसे लेकर शासन का भी कड़ा रुख है। यही वजह है कि इस बार पुलिस दुर्गा प्रतिमा आयोजकों, भाईचारा कमेटी के अलावा डीजे संचालकों के साथ बैठक कर रही है। बैठक में एसडीएम व एसपी साउथ भी मौजूद रहे।
1,041 total views