
नेपाल से चरस की तस्करी के आरोप में पकड़े गए दरोगा रविंद्र कुमार शुक्ला को बर्खास्त कर दिया गया है। एसएसपी ने दरोगा को निलंबित करते हुए कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी थी। आईजी जे.रविंद्र ने रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को दरोगा की सेवा समाप्त करते हुए बर्खास्तगी की कार्रवाई कर दी। रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
आईजी ने रेंज के सभी एसपी को पत्र जारी कर चरस, गांजा जैसे मामलों की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसएसपी गोरखपुर को शाहपुर थाने में दर्ज केस में गहनता से जांच कर कार्रवाई के लिए कहा गया है।
दरोगा को गोरखपुर और महराजगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने बीते बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था। दरोगा के पास से दस किलो 490 ग्राम चरस बरामद की गई थी। पुलिस की पूछताछ में दरोगा ने गुनाह स्वीकार किया था।
23,501 total views