
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक अधिकारी मतदाता सूची तैयार करने में जुट गए हैं। शुक्रवार को प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर एक जनवरी 2024 को 18 साल के हो रहे युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने 27 अक्तूबर से नौ दिसंबर तक चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा की।
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची के संबंध में 27 अक्तूबर से नौ दिसंबर तक आपत्तियां ली जाएंगी। इसके बाद 4,5, 25 , 26 नवंबर और 3, 4 दिसंबर को बीएलओ अपने-अपने बूथों पर बैठकर आपत्तियां प्राप्त करेंगे। एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले युवा फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं।
420 total views