
कानपुर देहात में मंगलपुर थानाक्षेत्र के विजय मंडली गांव में जांच करने गए दरोगा का महिला के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने पर एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। मंगलपुर थानाक्षेत्र के विजय मंडली गांव में बीते दिनों सीमा पत्नी राजेश व उसकी जेठानी मंजू पत्नी राजेन्द्र के बीच झगड़ा हो गया था।
दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मंगलपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दो दिन पहले मंगलपुर थाने के दरोगा राजेंद्र चौहान जांच करने गए थे । इस दौरान महिला के साथ अभद्रता करने का वीडियो वायरल हो गया। निरीक्षक मंगलपुर देवेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति दरोगा राजेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।
334 total views