
कानपुर में रामलीलाओं का दौर जब भी शुरू होता है, तो कल्याणपुर निवासी डायरेक्टर जनरल ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस (डीजीक्यूए) विभाग के सहायक अभियंता संजीव अवस्थी का चेहरा लोगों के जेहन स्वयं ही आ जाता है। संजीव पिछले 13 वर्षों से रामलीलाओं में रावण का किरदार निभाते आ रहे हैं।
वह अब इस किरदार में इतने रच बस गए हैं कि लोग उन्हें अक्सर इसी नाम से ही पुकारने लगते हैं। रावण को लेकर जो मानसिकता लोगों में है, उससे संजीव का जीवन बिल्कुल उलट है। वह परिवार और समाज के बीच सुलझे व्यक्ति और अच्छे अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।
28,413 total views