
लखनऊ में हजरतगंज लवलेन मार्केट के पास मंगलवार रात गोदरेज इंटीरियो नाम के शोरूम में आग लग गई। अचानक लगी आग से वहां भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान एक सिपाही धुएं के चलते बेसुध हो गया और उनको इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया।
एसीपी हजरतगंज अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि गोदरेज इंटीरियो नाम से एक शोरूम है। शोरूम जिस बिल्डिंग में है, उसमें कई दफ्तर हैं। मंगलवार रात 7.50 बजे शोरूम के प्रथम तल पर एसी प्लांट में अचानक आग लग गई। घटना के वक्त शोरूम बंद हो रहा था। अचानक लगी आग से पूरे बिल्डिंग में धुआं ही धुंआ भर गया। शोरूम के कर्मचारी व अन्य लोग शोर मचाते हुए बिल्डिंग से बाहर भागे। सूचना पाकर मौके पर हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल की चार गाड़ियां पहुंच गई।
बताया जाता है कि शोरूम में चारों तरफ धुआं ही धुआं भरा हुआ था। अंदर जाने का रास्ता दिख नहीं रहा था। इसके बाद दमकल कर्मियों ने शोरूम में लगे एक शीशे को तोड़ा और स्मोक एक्सट्रेक्टर मशीन की मदद से धुआं खिचने का काम शुरू किया। वहीं सीढ़ी की मदद से दो दमकलकर्मी राजेश कनोजिया और नरेंद्र कुमार बीए सिस्टम पहन कर अंदर घुसे और पहली मंजिल पर आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
शोरूम वाले फायर एनओसी नहीं दिखा सके
एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत ने बताया कि शोरूम के लोग फायर एनओसी नहीं दिखा सके। उन्होंने बताया कि इसको लेकर शोरूम वालों को जल्द नोटिस भेजा जाएगा। वहीं शोरूम में आग से निपटने के उपकरण तो मौजूद थे पर उनका कोई प्रयोग नहीं किया गया। डर के चलते शोरूम के लोग बाहर भाग आए थे।
12,016 total views