
सोनौली हाईवे से बालापार टिकरिया रोड के ओंकारनगर में बन रहे ओवरब्रिज का ज्यादातर काम पूरा हो गया है। अब रेलवे ट्रैक पर निर्माण कार्य के लिए रेलवे अधिकारियों से सहमति का इंतजार है। सेतु निगम के अधिकारियों का कहना है कि यदि सहमति मिल गई तो जनवरी तक काम पूरा हो जाएगा। यानी नए साल में इस राह पर लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
ओंकारनगर महुआतर रेलवे गेट पर ओवरब्रिज काम दिसंबर 2021 में 84.57 करोड़ की लागत से शुरू हुआ। इसे दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया। बारिश में काम की गति धीमी होने से जनवरी के अंत तक इसके पूरा होने की संभावना है। ओवरब्रिज बन जाने से इस क्षेत्र के दो सौ से अधिक गांवों सहित महराजगंज जिले से आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें जाम से नहीं जूझना होगा
28,393 total views