
कानपुर में रिंग रोड योजना के पैकेज-2 के तहत रमईपुर से उन्नाव जिले के आटा तक निर्माण के लिए सोमवार को टेंडर खुल गए। निर्माण की जिम्मेदारी हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को मिली है। मार्च से निर्माण शुरू हो जाएगा। उधर, एनएचएआई ने पैकेज-1 के तहत मंधना से सचेंडी तक अगले महीने के अंतिम सप्ताह और पैकेज-4 के तहत सचेंडी से रमईपुर तक दिसंबर की शुरुआत में निर्माण शुरू कराने का दावा किया है।
शहर के चारों तरफ नगर, देहात और उन्नाव जिले में 93 किलोमीटर लंबा रिंग रोड बनना है। इसके 24 किलोमीटर लंबे पैकेज-1 (मंधना से सचेंडी) और 26 किलोमीटर लंबे पैकेज-4 के तहत सचेंडी से रमईपुर तक निर्माण का ठेका राज कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है। इस कंपनी ने निर्माण स्थल पर आधुनिक मशीनें, निर्माण सामग्री एकत्रित करना शुरू कर दिया है। इसी बीच सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में पैकेज-2 के टेंडर भी खुल गए।
441 total views