पुलिस की वर्दी में काफी ताकत होती है. लोग पुलिस की वर्दी देखते ही थर-थर कांपने लगते हैं. जहां लोग इस वर्दी की इज्जत भी करते हैं वहीं लोगों को इससे डर भी लगता है. लोगों के मन में वर्दी को लेकर मौजूद डर का कुछ लोग नाजायज फायदा भी उठाते हैं. कई मामले देखने को मिले हैं जहां लोग बिना आईडी देखे सिर्फ वर्दी पहने लोगों को ही असली पुलिस समझ लेते हैं और उनके जाल में फंस जाते हैं.मामला उन्नाव से सामने आया है.
यहां एक शख्स ने एक महीने में नकली पुलिस बन लाखों रुपये जमा कर लिए. ये शख्स हर दिन पुलिस की वर्दी पहनकर सड़क पर निकलता था. इसके बाद पूरे दिन यातायात के नियमों को तोड़ते वाहनों की तलाश करता था. जहां भी उसे ऐसा कोई शख्स दिखता था, जिसने कोई नियम तोड़ा हो, उसे पकड़ लेता था और उससे वसूली करता था.
एक महीने सबकी नाक में दम करने के बाद आखिरकार पुलिस ने इस शख्स को पकड़ ही लिया.खुद को बताता था सिपाहीपुलिस को कई बार एक ऐसे शख्स की शिकायत मिली थी, जो लोगों से वसूली कर रहा था. शख्स पुलिस की वर्दी में घुमा करता था और खुद को यूपी पुलिस का सिपाही बताता था.
आरोपी वाहन मालिकों से वसूली करता था. एक महीने से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आखिरकार वो पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पुलिस ने उसके पास से वसूली के सात हजार तीन सौ रुपए भी बरामद किये.कमाए थे लाखोंशख्स की जेब से पुलिस को एक दिन की वसूली के पैसे मिले.
अगर एक दिन में शख्स की कमाई 7300 थी तो इसका मतलब है कि उसने एक महीने में दो लाख से अधिक पैसे जमा कर लिए थे. आरोपी की पहचान शिव बक्श के रुप में हुई जो असल में रायबरेली का रहने वाला है.
एएसपी अखिलेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारी जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

More Stories
गोरखपुर: दोस्तों ने 40 हजार की पिस्टल के विवाद में अंबुज का काटा सिर, उंगलियां भी काटीं; पहचान मिटाने के लिए रक्षासूत्र-कड़ा तक उतारा
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश
शामली में बढ़ते फर्जी प्रोफेशन वाले फ्रॉड विवाह: इंजीनियर-डॉक्टर बनकर रचाई शादी, बाद में निकले ड्राइवर-किसान-मजदूर