January 12, 2026

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

यूपी: किसान जब धरती मां के साथ ऊर्जा का प्रवाह करता है तो खेत सोना उगलते हैं- सीएम योगी; ट्रैक्टर चाबियां सौंपीं

 लखनऊ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर ‘किसान सम्मान दिवस’ के अवसर पर किसानों की मेहनत को सलाम किया। विधान भवन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने किसान समृद्धि योजना के तहत चयनित किसानों को ट्रैक्टर की चाबियां सौंपीं और कई किसानों, वैज्ञानिकों व एफपीओ को सम्मानित किया।

सीएम योगी ने कहा कि किसान की ताकत देखिए, कोई अपनी मां को तो कोई पत्नी को ट्रैक्टर में बिठाकर घर ले जा रहा है। सर्दी-गर्मी की परवाह किए बिना जब किसान पसीना बहाता है और अपनी ऊर्जा धरती मां के साथ जोड़ता है, तो खेत अन्न के रूप में सोना उगलते हैं। उन्होंने किसानों की चेहरे पर चमक देखकर कहा कि यही किसान की समृद्धि है।

कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने चौधरी चरण सिंह सीड पार्क अटारी लखनऊ के प्लॉट आवंटन प्रक्रिया का बटन दबाकर शुभारंभ किया।

2014 से किसान सरकार के एजेंडे का हिस्सा: योगी

सीएम ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार किसान सरकार के एजेंडे का हिस्सा बना। स्वायल हेल्थ कार्ड से धरती मां की सेहत की जांच शुरू हुई। प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना, कृषि सिंचाई योजना, पीएम किसान सम्मान निधि और एमएसपी की गारंटी जैसी योजनाओं से किसानों को मजबूती मिली। पहले बिचौलिए फसल का दाम तय करते थे, अब सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी देती है।

योगी ने चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें भारत रत्न देकर किसानों का मान बढ़ाया। यूपी में धान, गेहूं, गन्ना आदि फसलों का उत्पादन कई गुना बढ़ा है और लागत कम हुई है। पिछले 8 वर्षों में गन्ना किसानों को 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया। पेराई सत्र 2025-26 के लिए अगेती गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है।

प्राकृतिक खेती और नई तकनीक पर जोर

सीएम ने प्राकृतिक खेती को कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव का साधन बताया। शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी और बहराइच के किसानों द्वारा गन्ने में 1000 कुंतल प्रति हेक्टेयर का रिकॉर्ड उत्पादन का जिक्र कर अन्य किसानों को तकनीक अपनाने की सलाह दी। पद्मश्री रामसरन वर्मा जैसे किसानों की मिसाल दी, जो आलू के नीचे टमाटर उगा रहे हैं।

योगी ने कहा कि यूपी में 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित किए गए, अब कुल 89 हो गए। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित हो रहे हैं। बाराबंकी में टिश्यू कल्चर लैब के लिए भूमि चिह्नित की गई है। 16 लाख निजी ट्यूबवेल किसानों का ऋण माफ किया गया और ब्याज दरें कम की गईं।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, चौधरी लक्ष्मी नारायण, बलदेव सिंह औलख, संजय निषाद सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार चौधरी चरण सिंह की सोच के अनुरूप किसानों के हित में निरंतर कार्य करेगी।