
गोंडा, 19 अगस्त 2025
करनैलगंज तहसील में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जनता की समस्याओं का निपटारा किया। इस दौरान डेहरास गांव की सावित्री देवी ने बताया कि वह तीन वर्षों से खतौनी में अपना नाम दर्ज कराने के लिए तहसील के चक्कर काट रही हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को सावित्री देवी का नाम खतौनी में दर्ज कर अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
दिवस में कुल 120 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 8 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। अन्य शिकायतों में मतदाता सूची में सुधार, बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) की मनमानी, और जमीन विवाद से संबंधित मामले प्रमुख रहे। असरना गांव के दान बहादुर ने आरोप लगाया कि सह-खातेदार ने उनकी जमीन का हिस्सा बिना सहमति के बेच दिया, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, बहुवन मदार माझा की बबीता सिंह ने शिकायत की कि कुछ लोगों ने फर्जीवाड़े से उनकी जमीन हड़पकर 95,000 रुपये ठग लिए। परसपुर थाने में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निपटाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीडीओ अंकिता जैन, एएसपी अभिषेक दावाच्या, सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा, एसडीएम यशवंत राव, तहसीलदार सुभद्र प्रसाद सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
यह आयोजन प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो गोंडा के नागरिकों के लिए एक सकारात्मक कदम है
More Stories
मसकनवा के रानीजोत में काली माई मंदिर के पास गंदगी का अंबार, ग्रामीणों में रोष
जुलूस-ए-गौसिया शरीफ की तैयारियों को लेकर जामिया हशमतिया में बैठक, अमन व शांति का पैगाम होगा मुख्य उद्देश्य
मुस्लिम युवाओं के खिलाफ FIR को लेकर विरोध तेज, ‘आई लव मोहम्मद’ लिखना अपराध नहीं: आशिक-ए-मुस्तफा