October 9, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

Ayodhya: यूरिया की किल्लत से हाहाकार, पुलिस ने भांजी लाठियां; जल्द मिलेगा समाधान

अयोध्या जिले में यूरिया वितरण के दौरान कई जगहों पर हंगामा हुआ। ऐसे में पुलिस को लाठियां भांज कर हालात को काबू में करना पड़ा। खंडांसा के कुरावन सहकारी किसान केंद्र पर सुबह से लाइन में खड़े किसानों का धैर्य टूटा तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। ऐसे में किसानों पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। बी पैक्स सहकारी समिति मया भीखी पर मारपीट के हालात पैदा हो गए। साधन सहकारी समिति जजवारा पर धक्का-मुक्की के दौरान सचिव को चोट आ गई। किसानों ने साधन सहकारी समिति तेलियागढ़ पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

भीड़ देख पुलिस टीम व कर्मचारी भाग खड़े हुए
मया बाजार। खाद की किल्लत से क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। किसान खाद की उम्मीद में सुबह से समितियों पर कतारबद्ध हो जा रहे हैं। मंगलवार को सहकारी समिति मया भीखी पर सचिव व एडीओ कोऑरेटिव सुबह पुलिस के साथ समिति पर पहुंचे तो वहां भारी भीड़ जमा थी। लाइन लगवा कर खाद वितरित करने का प्रयास किया जा रहा था कि तभी एक व्यक्ति ने सेवानिवृत्त कर्मचारी व सचिव को गाली देना शुरू कर दिया। भारी भीड़ में विवाद की स्थिति देख पुलिस टीम व कर्मचारी भाग खड़े हुए। सचिव अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि समिति पर 400 बोरी खाद उपलब्ध है। जबकि किसानों की संख्या दोगुनी थी। एडीओ कोऑपरेटिव राम विचार वर्मा ने बताया कि ब्लॉक की 11 समितियों पर खाद वितरित हो रही है।

धक्का-मुक्की के दौरान गिरे सचिव, पैर में आई चोट
हैदरगंज। साधन सहकारी समिति जजवारा पर खाद वितरण के दौरान हंगामा हो गया। सुबह आठ बजे से लाइन लगाकर किसान खाद वितरण का इंतजार कर रहे थे। किसानों का धैर्य टूटा तो हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान कई किसान जमीन पर गिर गए। पुलिस ने किसी तरह से साधन सहकारी समिति के सचिव प्रमोद यादव को किसानों के चंगुल से बचाकर बाहर निकाला। सचिव के पैर में चोट आई है। 

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

मिल्कीपुर। शुकुलपुर समिति पर मंगलवार सुबह से ही यूरिया लेने के लिए किसान आने शुरू हो गए। सर्वर कमजोर होने से वितरण में समय लग रहा था। लाइन में लगे किसान परेशान होने लगे। एक-दूसरे पर चढ़ बैठने को आतुर भीड़ के दबाव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस बीच एक बुजुर्ग किसान गिर पड़े। एडीओ कोऑॅपरेटिव अभिमन्यु ने बताया कि समितियों पर यूरिया उपलब्ध है।शुकुलपुर समिति पर 880 बोरी यूरिया भेजी गई है।

गुस्साए किसानों ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी
गोसाईगंज। खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए गुस्साए किसानों ने साधन सहकारी समिति तेलियागढ़ पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। किसान राम प्रकाश, मगन वर्मा, राजेश कुमार व जगदीश कुमार ने आरोप लगाया कि सोमवार को 800 बोरी यूरिया गोदाम पर आई थी। जब हम लोग मंगलवार सुबह पहुंचे तो कई घंटे लाइन में लगे रहने के बाद भी खाद नहीं मिली।

निराश होकर खाली हाथ घर जाना पड़ा
गौराघाट। सहकारी समिति गौरा में एक दिन पहले नेटवर्क न होने से ज्यादातर किसानों की अंगूठे से पहचान न होने पर खाद नहीं मिल पाई थी। ऐसे में मंगलवार सुबह से ही किसानों की काफी भीड़ जुट गई। समिति के सचिव रामकृपाल यादव ने बताया कि सुबह से 250 बोरी यूरिया का वितरण किया गया। शाम तक बहुत से किसान समिति पर खाद के इंतजार में खड़े रहे।

धान और गन्ने की फसल के लिए यूरिया की जरूरत

बीकापुर। किसानों को धान और गन्ने की फसल के लिए इस समय यूरिया की जरूरत है। बाजार में खाद की निजी दुकानों पर यूरिया नदारद है। कई साधन सहकारी समितियों पर यूरिया मौजूद है लेकिन सीमित मात्रा होने के चलते वह ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। किसान सेवा सहकारी समिति बीकापुर सहित कई समितियों पर यूरिया नहीं है। मंगलवार को उर्वरक न होने से किसानों को वापस लौटना पड़ा। बीकापुर समिति के सचिव विशाल सिंह ने बताया कि पैसा और डिमांड भेजी गई है। एसडीएम श्रेया ने सहकारी समिति बीकापुर व खजुरहट का निरीक्षण किया।

पांच बजे से ही लग रही यूरिया के लिए लाइन
तारुन। क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों पर यूरिया के लिए किसान सुबह से ही लाइन लगा रहे हैं। साधन सहकारी समिति जयसिंहमऊ पर मंगलवार की सुबह पांच बजे ही काफी संख्या में किसान पहुंच गए। नायब तहसीलदार राम खेलावन ने पुलिस की मदद से यूरिया वितरण करवाया। किसान प्रमोद सिंह, अमित सिंह, राकेश कुमार, भरत कुमार, नरेंद्र देव ने बताया कि वह लोग कई दिन से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन समिति के बाहर किसानों की वजह से खाद नहीं मिल पा रही है। सचिव प्रमोद शुक्ला ने बताया कि 400 बोरी यूरिया बंटवाई गई है।

किसानों ने बताई अपनी मुश्किल

असकरनपुर निवासी किसान विनोद शुक्ल ने बताया की आठ बीघा धान की फसल में यूरिया डालना है। सिर्फ दो बोरी यूरिया मिल सकी है। उमरनी पिपरी निवासी राम हुजूर ने बताया कि पांच बीघा धान की रोपाई की है। यूरिया न मिलने से फसल खराब हो रही है। बिलारी माफी निवासी वेद प्रकाश निषाद ने बताया कि घंटों लाइन में लगने के बाद दो बोरी यूरिया मिली है। दो बोरी की और जरूरत है। दोहरी गांव निवासी राम तेज वर्मा ने बताया कि 10 बीघा धान की रोपाई की है लेकिन खाद नहीं मिल रही है। उर्वरक के निजी दुकानदार लवकुश यादव ने बताया कि उनके यहां 10 दिन से यूरिया नहीं है। किसान आते हैं और लौट जाते हैं। 

सहायक विकास अधिकारी कोऑपरेटिव अमित सिंह का कहना है कि साधन सहकारी समितियों पर इस बार लक्ष्य से अधिक यूरिया का वितरण हो चुका है। कुछ समितियों पर उर्वरक खत्म हो गई है। इसके लिए पैसा और डिमांड भेजी गई है। रैक आने के बाद अगले कुछ दिनों में यूरिया सभी समितियों पर उपलब्ध हो जाएगी।