अयोध्या जिले में यूरिया वितरण के दौरान कई जगहों पर हंगामा हुआ। ऐसे में पुलिस को लाठियां भांज कर हालात को काबू में करना पड़ा। खंडांसा के कुरावन सहकारी किसान केंद्र पर सुबह से लाइन में खड़े किसानों का धैर्य टूटा तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। ऐसे में किसानों पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। बी पैक्स सहकारी समिति मया भीखी पर मारपीट के हालात पैदा हो गए। साधन सहकारी समिति जजवारा पर धक्का-मुक्की के दौरान सचिव को चोट आ गई। किसानों ने साधन सहकारी समिति तेलियागढ़ पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
भीड़ देख पुलिस टीम व कर्मचारी भाग खड़े हुए
मया बाजार। खाद की किल्लत से क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। किसान खाद की उम्मीद में सुबह से समितियों पर कतारबद्ध हो जा रहे हैं। मंगलवार को सहकारी समिति मया भीखी पर सचिव व एडीओ कोऑरेटिव सुबह पुलिस के साथ समिति पर पहुंचे तो वहां भारी भीड़ जमा थी। लाइन लगवा कर खाद वितरित करने का प्रयास किया जा रहा था कि तभी एक व्यक्ति ने सेवानिवृत्त कर्मचारी व सचिव को गाली देना शुरू कर दिया। भारी भीड़ में विवाद की स्थिति देख पुलिस टीम व कर्मचारी भाग खड़े हुए। सचिव अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि समिति पर 400 बोरी खाद उपलब्ध है। जबकि किसानों की संख्या दोगुनी थी। एडीओ कोऑपरेटिव राम विचार वर्मा ने बताया कि ब्लॉक की 11 समितियों पर खाद वितरित हो रही है।
धक्का-मुक्की के दौरान गिरे सचिव, पैर में आई चोट
हैदरगंज। साधन सहकारी समिति जजवारा पर खाद वितरण के दौरान हंगामा हो गया। सुबह आठ बजे से लाइन लगाकर किसान खाद वितरण का इंतजार कर रहे थे। किसानों का धैर्य टूटा तो हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान कई किसान जमीन पर गिर गए। पुलिस ने किसी तरह से साधन सहकारी समिति के सचिव प्रमोद यादव को किसानों के चंगुल से बचाकर बाहर निकाला। सचिव के पैर में चोट आई है।
More Stories
मनकापुर बना अयोध्या! राम बारात में झूमा पूरा नगर
मनकापुर गोंडा: कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में बाउंड्री वॉल न होने से बच्चों की सुरक्षा खतरे में, आवारा पशु व नशेड़ी बना रहे परेशानी
मनकापुर के साहित्यकार रामकुमार नारद को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ से ‘विद्यावाचस्पति’ की मानद उपाधि