June 23, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

बेटे के प्रेम विवाह मामले में थाने बुलाकर दलित महिला को दारोगा ने पीटा, एसएसपी से की शिकायत

गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र में एक दलित महिला ने पुलिस दारोगा पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। भटियारी गांव की जानकी देवी ने एसएसपी राजकरण नैयर को शिकायत की है।

जानकी देवी का आरोप है कि एसआई राकेश कुमार ने उन्हें थाने में एक कमरे में बंद कर पीटा। उन्होंने बताया कि दारोगा ने उनके चेहरे पर जूते से वार किया। इस मारपीट से उनकी आंख और चेहरे पर चोटें आईं। आंख में खून जम जाने से वह लाल हो गई।

मामला जानकी देवी के बेटे के प्रेम विवाह से जुड़ा है। महिला का कहना है कि उनके बेटे पर दबाव बनाने के लिए उन्हें प्रताड़ित किया गया। उन्होंने थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, एसआई राकेश कुमार और अन्य दोषी सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दूसरी तरफ, थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने मारपीट के आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि महिला को 10 दिन का समय दिया गया था। इस दौरान उन्हें अपने बेटे को थाने में पेश करना था। थानाध्यक्ष के अनुसार, महिला को किराया देकर घर भेज दिया गया था।