June 23, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

परशुरामपुर बस्ती : बहू ने सास को पलटे से किया घायल,अयोध्या रेफर, सिर में चोट आने से हालत गंभीर

बस्ती के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में गुरुवार दोपहर एक घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। छोटी बहू ज्योति गुप्ता ने अपनी सास लक्ष्मी (60) पर पलटे से हमला कर दिया।

इस हमले में लक्ष्मी के सिर में गंभीर चोट आई। उनके दाहिने हाथ में भी चोट लगी। बचाव का प्रयास करते समय उनका हाथ कट गया। मौके पर मौजूद उनकी बेटी रेनू गुप्ता तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर ले गई।

प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने सिर की गंभीर चोट को देखते हुए लक्ष्मी को श्री राम हॉस्पिटल अयोध्या रेफर कर दिया। एम्बुलेंस (UP32FG0706) में ले जाते समय उनकी हालत बिगड़ गई। वे बेहोशी की स्थिति में आ गईं।

ईएमटी मनोज ने कंट्रोल रूम के ईआरसीपी डॉक्टर से सलाह ली। एम्बुलेंस में मौजूद उपकरणों से आवश्यक इलाज किया। इस तरह उन्हें सुरक्षित श्री राम हॉस्पिटल अयोध्या पहुंचाया गया। वर्तमान में उनका इलाज जारी है।