
गोंडा पूर्व विधायक कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह के आवास पर अधिवक्ताओं ने मुलाकात कर पार्टी को मजबूत बनाने के बारे में चर्चा किया।श्री सिंह से मुलाकात करने वाले अधिवक्ताओं में सैयद महबूब अहमद एडवोकेट,यावर अब्बास एडवोकेट, आरिफ रजा एडवोकेट व महिला अधिवक्ता आशा मिश्रा ने संगठन के बारे में विस्तार से श्री सिंह से चर्चा किया। कांग्रेस पार्टी में अधिवक्ताओं को जोड़ने पर भी चर्चा हुई।
अधिवक्ताओं ने जिलाध्यक्ष से वादा किया कि आने वाले कुछ माह में अधिवक्ताओं का जत्था पार्टी में शामिल होंगे। इसके लिए हम सब अधिवक्ता साथी लगे हैं।श्री सिंह ने आने वाले पंचायतों के चुनाव में पार्टी को मजबूती से लड़ना है और सफलता भी प्राप्त करना है। इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना हैं। जिलाध्यक्ष से महिला अधिवक्ता आशा मिश्रा ने यकीन दिलाया है कि पार्टी में महिला अधिवक्ता की काफी लम्बी कतार रहेगी। इसके लिए हम महिला अधिवक्ताओं से सम्पर्क कर रही है। और जल्द ही इसका रिजल्ट सामने आयेगा।
More Stories
बभनजोत गोंडा: अल्लीपुर बाजार में जलभराव से हाहाकार, स्थानीय लोग मांग रहे समाधान
गोंडा: यूरिया खाद की खरीद पर किसानों को जबरन थोपा जा रहा जिंक और सल्फर, दुकानदारों की मनमानी से परेशान किसान
गोंडा: सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध शौचालय निर्माण, राजस्व विभाग की चुप्पी से ग्रामीणों में आक्रोश