October 9, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

किसानों की खाद संकट पर समाजवादी पार्टी के संजय विद्यार्थी का हल्ला बोल: मनकापुर में उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मनकापुर (गोंडा), 21 अगस्त 2025

 

 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और गौरा विधानसभा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय विद्यार्थी के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने खाद की किल्लत को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। साबरपुर, गौरा चौकी, मसकनवां होते हुए विशाल जुलूस मनकापुर तहसील पहुंचा, जहां उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं को तत्काल हल करने की मांग की गई।

किसानों का कहना है कि धान, गन्ना और अन्य फसलों के लिए यूरिया खाद की भारी कमी है। भाजपा सरकार खाद उपलब्ध कराने में पूरी तरह विफल रही है। छुट्टा जानवरों से पहले ही फसलें बर्बाद हो रही हैं, और अब खाद की कमी से पैदावार में भारी गिरावट की आशंका है। संजय विद्यार्थी ने कहा, “महंगाई और पूंजीवादी व्यवस्था ने किसानों और नौजवानों को बदहाल कर दिया है। सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन हालात बद से बदतर हो गए हैं।”

 

ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि खाद की समस्या जल्द हल नहीं हुई, तो समाजवादी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर शिवकुमार प्रजापति, राम जीत निषाद, हेमन्त पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, राम प्रकाश चौरसिया, मोहनलाल यादव, राम सुरेश, विजय यादव, इमरान हुसैन, राहुल प्रसाद वर्मा, सागर मौर्या, अशोक यादव, राजकमल यादव, राजू चौहान, शिवनारायण, सुभाष यादव, राम शंकर, राकेश यादव, दिलीप कुमार, हरिप्रसाद, जितेन्द्र यादव, मुकेश जायसवाल, निजामुद्दीन इदरीसी, मकसूद आलम, कल्लू भाई, राजेश यादव, अनूप कुमार, शहजाद, राम सुभावन, मनोज सिंह, मनीष शर्मा, अंगद, अब्दुल कासिम, राम भवन मौर्या, केशवराम यादव, रमजान अली, संतोष यादव, लक्ष्मण यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

आंदोलन की चेतावनी

 

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय विद्यार्थी ने साफ कहा कि अगर सरकार ने किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया, तो सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।