October 10, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

गोंडा में हरे पेड़ों की कटान पर सख्त कार्रवाई: वन दरोगा और वनरक्षक निलंबित, 56 बोटा सागौन की लकड़ी जब्त

गोंडा, 21 अगस्त 2025

 

जिले में अवैध पेड़ कटाई के खिलाफ वन विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। सादुल्लाहनगर रेंज में हरे पेड़ों की कटान रोकने में लापरवाही बरतने के आरोप में वन दरोगा बालक राम और वनरक्षक राजेश मिश्र को निलंबित कर दिया गया है। दोनों को डीएफओ कार्यालय से संबद्ध किया गया है। इसके अलावा, टिकरी रेंज में 56 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद होने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

लापरवाही और मिलीभगत का आरोप  

सादुल्लाहनगर रेंज में अवैध कटान की शिकायतों के बाद वन विभाग ने जांच शुरू की। एसडीओ सुर्दशन ने बताया कि वन दरोगा बालक राम और वनरक्षक राजेश मिश्र ने न केवल कटान रोकने में शिथिलता दिखाई, बल्कि आरोपियों से मिलीभगत के भी सबूत मिले। वन क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर डीएफओ गौरव गर्ग ने दोनों के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई की।

 

56 बोटा सागौन लकड़ी जब्त, मुकदमा दर्ज 

इसी बीच, टिकरी रेंज के गनेशपुर बीट में वन दरोगा कमल सिंह ने ढोंढियापारा के जेठासी के पास से 56 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद की। इस मामले में काशीपुर निवासी आनंद सिंह के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वन दरोगा राम केश और अन्य कर्मियों ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लकड़ी जब्त की। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि जांच शुरू हो चुकी है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

 

वन विभाग की चेतावनी

वन विभाग ने साफ किया है कि अवैध कटान और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। डीएफओ गौरव गर्ग ने कहा, “हमारी टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह बाहरी व्यक्ति हो या विभाग के कर्मचारी।”

 

जिले में बढ़ते अवैध कटान के मामलों ने स्थानीय लोगों में भी चिंता पैदा की है। ग्रामीणों ने वन विभाग से और सख्ती की मांग की है ताकि जंगल और पर्यावरण को बचाया जा सके।