
जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की संयुक्त बैठक
शाहजहाँपुर/बैंकर्स व अधिकारी एक दूसरे से सामंजस स्थापित कर कार्यो में तेजी लायंे। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व प्रधान मंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स योजना के अन्तर्गत लाभर्थियों को लाभ त्वरित गति से लोन देकर सुनिश्चित करें।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुये बैंकवार समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों व बैंकर्स को दिये। उन्होने विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कृत्त कार्यवाहीयों की बैंक बार गहन समीक्षा करते हुये बताया कि जनपद में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत बैंकोें के स्तर पर कुल 363 आवेदनों के सापेक्ष मात्र 44 को ऋण स्वीकृत कर वितरित किये जाने की सूचना पर उन्होने बैंकवार समीक्षा की तथा पाया कि सभी बैंकों ने अपने लक्ष्य से कम ऋण आवेदन स्वीकृत किये है इस पर उन्होने कठोर नाराजगी व्यक्त की व एक माह में स्वीकृत ऋणों को वितरित किये जाने हेतु निर्देशित किया। खादी ग्राम उद्योग बोर्ड की ऋण स्वीकृति को देखते हुये उन्होने संस्था द्वारा दी जा रही सव्सिडी व मौके पर हुये कार्यो के वीडियो व फोटो ग्राफ अग्रिम बैठक में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होने एन0आर0एल0एम0 में प्राप्त आवेदन 1036 से मात्र 184 आवेदन ही स्वीकार करने पर कड़ी फटकार लगाते हुये शीघ्र लक्ष्य प्राप्त करने के सख्त निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने ऋण जमा अनुपात की समीक्षा की जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इन्डिया इत्यादि के ़ऋण जमा अनुपात औसत 60 प्रतिशत से कम होने की दशा में सभी सम्बन्धित बैंकर्स को मानक के अनुरूप ऋण जमा अनुपात किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, पण्डित दीन दयाल उपाद्याय स्वरोजगार योजना, एन0आर0एल0एम0 योजनाओं में इस माह के अन्त तक लक्ष्यो की प्राप्ति शतप्रतिशत प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री दीपक चन्द्र, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक चिरंजीव सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
81 total views