January 21, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दो युवक की मौत- एक गंभीर रुप से घायल

गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फरेंदा कस्बे में अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया।

फरेंदा थाना क्षेत्र के आनंद नगर के वार्ड नंबर दो जगदीशपुर निवासी अरमान अली (19) काजू (18) के साथ एक अन्य युवक जैकराव (20), निवासी शनिचरी बाजार, बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। अभी कस्बे के शनिचरी ढाला के करीब पहुंचे थे कि अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में बने डिवाइडर से बाइक जा टकराई।

तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गई। इलाज के दौरान दो दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।