गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फरेंदा कस्बे में अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया।
फरेंदा थाना क्षेत्र के आनंद नगर के वार्ड नंबर दो जगदीशपुर निवासी अरमान अली (19) काजू (18) के साथ एक अन्य युवक जैकराव (20), निवासी शनिचरी बाजार, बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। अभी कस्बे के शनिचरी ढाला के करीब पहुंचे थे कि अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में बने डिवाइडर से बाइक जा टकराई।
तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गई। इलाज के दौरान दो दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

More Stories
गोरखपुर: दोस्तों ने 40 हजार की पिस्टल के विवाद में अंबुज का काटा सिर, उंगलियां भी काटीं; पहचान मिटाने के लिए रक्षासूत्र-कड़ा तक उतारा
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश
शामली में बढ़ते फर्जी प्रोफेशन वाले फ्रॉड विवाह: इंजीनियर-डॉक्टर बनकर रचाई शादी, बाद में निकले ड्राइवर-किसान-मजदूर