
भदफर सीतापुर
कोतवाली लहरपुर क्षेत्र के पीलीभीत बस्ती मार्ग पर ग्राम रमवापुर के निकट साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक बाइक फिसल गई जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए बाढ़ निरीक्षण करके लौट रहे जिला लखीमपुर खीरी की तहसील सदर के उप जिलाधिकारी ने गाड़ी रोक कर घायलों को एंबुलेंस की सहायता से तत्काल अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लहरपुर क्षेत्र के पीलीभीत बस्ती मार्ग पर ग्राम रमवापुर के निकट अनूप कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी रुखारा कोतवाली लहरपुर व खीरी जिले के मोहम्मदापुर थाना ईसानगर निवासी बांकेलाल पुत्र प्रसादी की बाइक साईकिल सवार को बचाने के प्रयास में पलट गई और दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बाढ़ निरीक्षण कर लखीमपुर जा रहे एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह ने घायलों को देखकर गाड़ी रोक दी और तत्काल लखीमपुर की तरफ से आ रही एंबुलेंस को रोककर दोनों घायलों को अस्पताल भेजा एस डी एम सदर की मानवता देख मौके पर मौजूद लोगों ने सराहना की