मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपने भाषण में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर पूरा फोकस रहा। चुनावी सभा में योगी ने माफिया राज, भ्रष्टाचार, जातिवाद पर तीखा प्रहार किया और कानून राज कायम रखने की वादा किया। बोले, अब कर्फ्यू और दंगा नहीं, कांवड़ यात्रा होती है। मुख्यमंत्री ने सपा और कांग्रेस सरकार में होने वाले अपराध का जिक्र करते हुए गरीब के हक खत्म करने की बात कही।
शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर को 1857 क्रांति का प्रमुख नेता बताकर मुख्यमंत्री ने अपना भाषण शुरू किया था। भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की तकदीर व तस्वीर बदलने के साथ-साथ विकास की उपल्बिधयां गिनवाकर कानून-व्यवस्था को चुनाव में मुख्य मुद्दा बनाया।
More Stories
निर्ममता से युवती का कत्ल,होटल स्टाफ को भनक तक न लगी; सामने आई दिल दहलाने वाली तस्वीरें
Mankapur News: हाथ बांधकर बिसुही नदी में कूदीं दो बहनें, मौत
अब एक क्लिक में बड़े डाक्टर होंगे आपके पास,अब कस्बे में भी करा सकेंगे शहर के डॉक्टरों से इलाज