
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपने भाषण में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर पूरा फोकस रहा। चुनावी सभा में योगी ने माफिया राज, भ्रष्टाचार, जातिवाद पर तीखा प्रहार किया और कानून राज कायम रखने की वादा किया। बोले, अब कर्फ्यू और दंगा नहीं, कांवड़ यात्रा होती है। मुख्यमंत्री ने सपा और कांग्रेस सरकार में होने वाले अपराध का जिक्र करते हुए गरीब के हक खत्म करने की बात कही।
शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर को 1857 क्रांति का प्रमुख नेता बताकर मुख्यमंत्री ने अपना भाषण शुरू किया था। भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की तकदीर व तस्वीर बदलने के साथ-साथ विकास की उपल्बिधयां गिनवाकर कानून-व्यवस्था को चुनाव में मुख्य मुद्दा बनाया।
More Stories
एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के विपुल जैन को द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत
डीपीआईएएफ ने किया भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 का शानदार आयोजन
सविता समाज मिलकर बनाएंगे 2027 में सपा सरकार-पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी