गोरखपुर में मोहद्दीपुर आरकेबीके के सामने वाली गली में स्थित एक मकान में जनरेटर के शार्ट सर्किट से रविवार की दोपहर करीब 12.46 बजे आग लग गई। मकान के निचले हिस्से में चलने वाले दुकान में कार के सजावटी सामान रखे हुए थे, जिसमें तेजी से आग फैलने की वजह से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।
सूचना पर फायर की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, आरकेबीके चौराहा मोहद्दीपुर के सामने गली में मकान नंबर 503 में इलेक्ट्रिक जनरेटर से शार्ट सर्किट से रविवार दोपहर आग लगी थी। दोपहर में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन गोलघर से फायर सर्विस की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई।
घटना स्थल पर आग गाड़ी के सजावट के समान, सीट कवर बनाने वाली मकान/दुकान में लगी थी और तत्काल फायर सर्विस यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत और सूझबूझ से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। आग से गाड़ी के सजावट के समान, सीट कवर बनाने के कपड़े एवं तैयार माल आग से जल गए थे लेकिन, अधिकांश को बचा लिया गया।
More Stories
निर्ममता से युवती का कत्ल,होटल स्टाफ को भनक तक न लगी; सामने आई दिल दहलाने वाली तस्वीरें
Mankapur News: हाथ बांधकर बिसुही नदी में कूदीं दो बहनें, मौत
अब एक क्लिक में बड़े डाक्टर होंगे आपके पास,अब कस्बे में भी करा सकेंगे शहर के डॉक्टरों से इलाज