September 20, 2024

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

मोहद्दीपुर कार सजावट के सामान वाली दुकान में आग, अफरा-तफरी- बुझाने में लगी 4 दमकल गाडियां

गोरखपुर में मोहद्दीपुर आरकेबीके के सामने वाली गली में स्थित एक मकान में जनरेटर के शार्ट सर्किट से रविवार की दोपहर करीब 12.46 बजे आग लग गई। मकान के निचले हिस्से में चलने वाले दुकान में कार के सजावटी सामान रखे हुए थे, जिसमें तेजी से आग फैलने की वजह से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।

सूचना पर फायर की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, आरकेबीके चौराहा मोहद्दीपुर के सामने गली में मकान नंबर 503 में इलेक्ट्रिक जनरेटर से शार्ट सर्किट से रविवार दोपहर आग लगी थी। दोपहर में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन गोलघर से फायर सर्विस की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई।

घटना स्थल पर आग गाड़ी के सजावट के समान, सीट कवर बनाने वाली मकान/दुकान में लगी थी और तत्काल फायर सर्विस यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत और सूझबूझ से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। आग से गाड़ी के सजावट के समान, सीट कवर बनाने के कपड़े एवं तैयार माल आग से जल गए थे लेकिन, अधिकांश को बचा लिया गया।

About The Author

error: Content is protected !!