
राष्ट्रीय लोकदल यानी रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सिद्दीकी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत सिंह को पार्टी और पद से इस्तीफा भेजा
उन्होंने लिखा कि मैं खामोशी से देश के लोकतांत्रिक ढांचे को समाप्त होते नहीं देख सकता, इसलिए मैं अपना त्यागपत्र दे रहा हूं। साथ ही उन्होंने जयंत सिंह और आरएलडी में अपने साथियों का आभार व्यक्त किया है।
माना जा रहा है कि पार्टी में उपेक्षित होने के कारण उन्होंने अपना त्यागपत्र दिया है। केंद्रीय नेतृत्व उन्हें फिलहाल कोई तवज्जो नहीं दे रहा था। पार्टी के कार्यक्रमों में भी शाहिद सिद्दीकी को बुलाया नहीं जा रहा था। कहा जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा सौंपा है।
More Stories
जय गुरु देव संगठन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष व दूरदर्शी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी योगेन्द्र श्रीवास्तव हुए पंचतत्व में विलीन
गौरा चौकी गोंडा: निजी अस्पताल में गंभीर लापरवाही, नौ महीने की गर्भवती महिला का गर्भपात
सीमा मेक ओवर ब्यूटी अकेडमी का शानदार शुभारंभ: ग्रामीण लड़कियों के लिए आत्मनिर्भरता की नई राह