
गोरखपुर। गुरू गोरक्षनाथ मल्हार महोत्सव का आगाज राप्ती तट के गुरू गोरक्षनाथ घाट पर शनिवार को किया गया। अनूप जलोटा के भजनों पर श्रोता झूम उठे। भजन के दौरान अनूप जलोटा ने लोकगीत प्रस्तुति की जिसमें काशी बदली, अयोध्या बदली अब मथुरा की बारी है.. राम खड़े हैं लिए धनुष अब बंसी बजने वाली है.. गीत लोगों को खूब भाया। दूसरा भजन ऐसी लागी लगन..मीरा हो गई मगन..वो तो हरि गुण – हरि गुण गाने लगी.. गाया, जिसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पांडाल गूंज उठा। इसके बाद भजनों की लड़ी लग गई।
कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले अतिथियों ने राप्ती तट पर गंगा आरती की। इस दौरान शंखनाद की ध्वनि से पूरा परिसर गूंज उठा। मुख्य अतिथि सदर सांसद रवि किशन शुक्ल, भजन गायक अनूप जलोटा व मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की ओर से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रवि किशन ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम विश्व स्तर के लोगों द्वारा किया जा रहा है जो हमारी संस्कृति, संस्कार और सनातनी धर्म से लोगों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है। संस्था के उपाध्यक्ष मारकंडेय मणि त्रिपाठी ने कहा कि महोत्सव में विभिन्न विधा के लोगों की ओर से भारतीय लोक परंपरा, लोकगीत, शास्त्रीय नृत्य, संतूर, तबला ,सरोद आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगीं।
स्वागत उद्बोधन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नबारून चटर्जी ने किया व संचालन मनोज श्रीवास्तव ने किया। रविवार को लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी, मास्टर आर्यन चटर्जी का कार्यक्रम होगा। जिला विधिक प्राधिकरण गोरखपुर जिला जज कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
इस अवसर पर सदर सांसद रवि किशन शुक्ल,मेयर डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव,पुर्व महापौर सत्या पांडे व मारकंडेय मणि त्रिपाठी,शैलेंद्र किशोर, डॉक्टर विनय पांडे, रीता मिश्रा ,शक्ति श्रीवास्तव ,अरुणेश मिश्रा,कंचन त्रिपाठी, सुधीर शर्मा सहित काफी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।
More Stories
अक्षय गुप्ता ने होली खेलने से मना किया तो अभिषेक उर्फ छोटू ने मार दी गोली
मनकापुर गोंडा: दोषियों को फाँसी की सजा व मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रूपए व सरकारी नौकरी की मांग
Gonda News: पीड़ित परिवार को न्याय न मिला तो प्रदेश में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बड़े पैमाने पर करेगा आंदोलन-प्रदीप तिवारी