झांसी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने कमला क्लब कानपुर में पांच से नौ जुलाई तक होने वाले राज्य स्तरीय महिला अंपायर एवं स्कोरर कार्यशाला के लिए जेडीसीए (झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) की दो पूर्व राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी अदिति शर्मा और शैफाली शर्मा का चयन किया
अदिति शर्मा ने कई वर्षों से अंडर 19 और 23 आयुवर्ग व सीनियर वर्ग में उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट टीम व भारतीय ब्लू टीम का प्रतिनिधित्व किया है। साथ ही झांसी में आयोजित अंपायर व स्कोरर कार्यशाला में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था। शैफाली शर्मा ने अंडर 19 व 23 आयु वर्ग तथा सीनियर वर्ग में उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

More Stories
मनकापुर बना अयोध्या! राम बारात में झूमा पूरा नगर
मनकापुर गोंडा: कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में बाउंड्री वॉल न होने से बच्चों की सुरक्षा खतरे में, आवारा पशु व नशेड़ी बना रहे परेशानी
मनकापुर के साहित्यकार रामकुमार नारद को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ से ‘विद्यावाचस्पति’ की मानद उपाधि