टीलामोड़ थाना क्षेत्र की न्यू डिफेंस कॉलोनी में सिलेंडर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए थे। घायलों में सोमवार को अंकित (17) की भी मौत हो गई। दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित करने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी। हादसे में सब्जी बेचने वाले मुकेश के पूरे परिवार की मृत्यु हो गई है। सोमवार शाम को ननिहाल में मृतक अंकित का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान घर में परिवार और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, आग को बुझाने की कोशिश में सब्जी विक्रेता मुकेश और उनके परिवार के सदस्य एक बड़ी गलती कर बैठे। सिलेंडर से तेजी से उठी लपटों से घिरीं मुकेश की पत्नी बागमती को बचाने के लिए इन लोगों ने उन पर घर में रखे सूखे कपड़े डाले। इन कपड़ों से आग बुझने के बजाय और भड़क गई। एक-एक कर लोग कपड़े डालते रहे और खुद भी आग की चपेट में आते रहे। बागमती के साथ ही मुकेश, उनका बेटा अंकित और दो बेटियां हिमानी व प्रियंका भी बुरी तरह झुलस गए थे।
बागमती, हिमानी और प्रियंका 80 से 90 फीसदी झुलसी थीं। तीनों की मौत हो गई थी। सिलेंडर से निकली गैस से निकली आग की लपटों की चपेट में सबसे पहले बागमती ही आई थीं। वह उस समय खाना बना रही थीं। आग लगते ही उनकी चीख निकल पड़ी।
More Stories
निर्ममता से युवती का कत्ल,होटल स्टाफ को भनक तक न लगी; सामने आई दिल दहलाने वाली तस्वीरें
Mankapur News: हाथ बांधकर बिसुही नदी में कूदीं दो बहनें, मौत
अब एक क्लिक में बड़े डाक्टर होंगे आपके पास,अब कस्बे में भी करा सकेंगे शहर के डॉक्टरों से इलाज