भोपा। हापुड़ से किशनपुर के लिए कार में सवार हो कर आ रहे एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिवार को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। चिकित्सकों का कहना है कि कार के शीशे बंद होने से ऑक्सीजन की कमी होने के साथ ही कुछ फूड प्वाइजनिंग के लक्षण भी पाए गए। इन्हीं कारणों से परिवार की हालत बिगड़ी।
हापुड़ निवासी अमजद अली अपने परिवार के ओवैस, तरन्नुम, मोहम्मद जेश, हनीफा और कालू के साथ कार में सवार होकर रिश्तेदारी में भोपा के गांव किशनपुर जा रहा था। जैसे ही वह भोपा के निकट पहुंचे तो वहां पहले तो बच्चे मौहम्मद जैश और इसके बाद ओवैस की अचानक तबीयत खराब हो गई। देखते ही देखते कार में सवार सभी लोगों की हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।
चिकित्सक डॉ. असजद अली और डॉ. अनिल कौशिक का कहना है कि कार के शीशे बंद थे। इसी कारण उसमें ऑक्सीजन की समस्या हो गई फूड प्वाइजनिंग के लक्षण भी थे। काफी समय तक मरीजों का सीएचसी पर उपचार चला। अस्पताल में भर्ती परिवार के रिश्तेदार सीएचसी पर पहुंचे और उपचार के बाद उन्हें अपने साथ ले गए।
More Stories
Gonda News: मई में होने वाली थी युवती की शादी, गहने लेकर घर से चली गई
श्रमजीवी यूनियन के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष को डायरी पेन भेंटकर किया सम्मानित
खाकी हुई दागदार रक्षक सिपाही महिला पर साथ रहने का बना रहा था दबाव इंकार करने पर कर दी घिनौनी हरकत