April 22, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

Maharajganj News: मुख्यमंत्री आवास योजना में सचिव ने की धांधली, कार्यालय से संबद्ध

निचलौल। ब्लॉक में तैनात एक ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) की ओर से मुख्यमंत्री आवास योजना में धांधली करते हुए आपात्रों का चयन किया गया था। इस मामले में खंड विकास अधिकारी शमा सिंह की ओर से जांच में सचिव दोषी मिले। रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी संतोष सिंह ने दोषी सचिव को जिला कार्यालय से संबद्ध करने के लिए 29 जून को जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को आदेश पत्र भेजकर निर्देशित किया है।

तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने जारी आदेश पत्र में बताया है कि 29 जून को खंड विकास अधिकारी की ओर से बताया गया की मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2024-25 के तहत ग्राम पंचायत अधिकारी धीरु यादव ने अपने कार्यरत विभिन्न ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों का चयन किया है। इसकी गहनता से जांच की गई तो नौ लाभार्थी अपात्र मिले। सचिव धीरू यादव की ओर से इन अपात्र लाभार्थियों का मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चयन जानबूझकर आदेशों की अवहेलना करते हुए किया गया है। ऐसे में सचिव धीरू यादव को दोषी मानते हुए कार्यालय से संबद्ध किया जाता है। वहीं इस कार्रवाई से ब्लॉक के अन्य जिम्मेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।