अयोध्या। अग्निवीर भर्ती रैली में प्रतापगढ़ और अमेठी के 1300 युवाओं ने जनरल ड्यूटी श्रेणी पद के लिए शिरकत की। दौड़, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और शारीरिक माप परीक्षण में सफल रहे अभ्यर्थी मेडिकल जांच के लिए चयनित किए गए। रविवार को अयोध्या और रायबरेली के युवाओं की भर्ती रैली होगी। एक और दो जुलाई को अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण करने के साथ दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
एआरओ अमेठी की ओर से डोगरा रेजीमेंटल सेंटर में चल रही भर्ती रैली में शनिवार को प्रतापगढ़ और अमेठी के अभ्यर्थियों का सैन्य अधिकारियों ने परीक्षण किया। जनरल ड्यूटी श्रेणी पद के लिए हुई भर्ती में भोर में तीन बजे से युवाओं को जांच-पड़ताल के बाद भर्ती ग्राउंड में प्रवेश दिया गया। युवाओं ने सबसे पहले 1600 मीटर दौड़ परीक्षा में प्रतिभाग किया।
5:45 मिनट में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थी अगले चक्र के लिए चयनित किए गए। इन सफल युवाओं का जिग जैग बैलेंस, नौ फीट डिच, बीम और चिन अप के माध्यम से फिजिकल फिटनेस टेस्ट हुआ। इसमें सफल अभ्यर्थियों का ऊंचाई, वजन व छाती का शारीरिक माप परीक्षण हुआ। इसके बाद मूल प्रमाण पत्रों की जांच की गई। इन सभी प्रक्रियाओं में सफल अभ्यर्थी अंतिम रूप से मेडिकल जांच के लिए चयनित किए गए।

More Stories
गोरखपुर: दोस्तों ने 40 हजार की पिस्टल के विवाद में अंबुज का काटा सिर, उंगलियां भी काटीं; पहचान मिटाने के लिए रक्षासूत्र-कड़ा तक उतारा
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश
शामली में बढ़ते फर्जी प्रोफेशन वाले फ्रॉड विवाह: इंजीनियर-डॉक्टर बनकर रचाई शादी, बाद में निकले ड्राइवर-किसान-मजदूर