
हाटा। देवरिया से हाटा आ रहे युवक की बाइक बृहस्पतिवार की रात पटना मिश्रौली गांव के सामने हनुमान मंदिर के पास बिजली के खंभे में टकरा गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रविंद्रनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव के 20 वर्षीय पवन कुमार प्रजापति पासपोर्ट बनवाने बृहस्पतिवार को बाइक से गोरखपुर गए थे। वहां काम निपटाने के बाद देवरिया चले गए। रात में देवरिया से हाटा के रास्ते घर जा रहे थे। रात करीब 11 बजे हाटा कोतवाली के पटना मिश्रौली गांव के सामने हनुमान मंदिर के पास बिजली के खंभे से टकरा गए। इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गए। जब तक लोग उनकी मदद के लिए पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनकी पाकेट में मिले कागजात के आधार पर उनकी पहचान हुई और परिजनों को पुलिस ने सूचना दी। कोतवाली में पवन के पिता रामधारी ने शव की पहचान की। इंस्पेक्टर राजप्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
More Stories
एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के विपुल जैन को द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत
डीपीआईएएफ ने किया भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 का शानदार आयोजन
सविता समाज मिलकर बनाएंगे 2027 में सपा सरकार-पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी