हाटा। देवरिया से हाटा आ रहे युवक की बाइक बृहस्पतिवार की रात पटना मिश्रौली गांव के सामने हनुमान मंदिर के पास बिजली के खंभे में टकरा गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रविंद्रनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव के 20 वर्षीय पवन कुमार प्रजापति पासपोर्ट बनवाने बृहस्पतिवार को बाइक से गोरखपुर गए थे। वहां काम निपटाने के बाद देवरिया चले गए। रात में देवरिया से हाटा के रास्ते घर जा रहे थे। रात करीब 11 बजे हाटा कोतवाली के पटना मिश्रौली गांव के सामने हनुमान मंदिर के पास बिजली के खंभे से टकरा गए। इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गए। जब तक लोग उनकी मदद के लिए पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनकी पाकेट में मिले कागजात के आधार पर उनकी पहचान हुई और परिजनों को पुलिस ने सूचना दी। कोतवाली में पवन के पिता रामधारी ने शव की पहचान की। इंस्पेक्टर राजप्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

More Stories
गोरखपुर: दोस्तों ने 40 हजार की पिस्टल के विवाद में अंबुज का काटा सिर, उंगलियां भी काटीं; पहचान मिटाने के लिए रक्षासूत्र-कड़ा तक उतारा
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश
शामली में बढ़ते फर्जी प्रोफेशन वाले फ्रॉड विवाह: इंजीनियर-डॉक्टर बनकर रचाई शादी, बाद में निकले ड्राइवर-किसान-मजदूर