
आजमगढ़। युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को अहरौला थाने की पुलिस ने शुक्रवार को अहरौला बाई पास नदी (तमसा) पुल से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी रिंकू अहरौला थाना क्षेत्र के सिपाह गांव का निवासी है। उसके खिलाफ 24 जून को पीड़िता ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि रिंकू कई माह से परेशान करता था। बार-बार फोन करता था। जब वह विरोध करती तो अकेले में पाकर उसे मारपीट देता था। उसके माता-पिता नहीं है, तीन भाई है। जब उसने अपने भाईयों से शिकायत की तो रिंकू अन्य प्रकार से परेशान करने लगा। पीड़िता को शादी का झांसा देकर गलत करने की कोशिश करने लगा। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी।
More Stories
मसकनवा के रानीजोत में काली माई मंदिर के पास गंदगी का अंबार, ग्रामीणों में रोष
जुलूस-ए-गौसिया शरीफ की तैयारियों को लेकर जामिया हशमतिया में बैठक, अमन व शांति का पैगाम होगा मुख्य उद्देश्य
मुस्लिम युवाओं के खिलाफ FIR को लेकर विरोध तेज, ‘आई लव मोहम्मद’ लिखना अपराध नहीं: आशिक-ए-मुस्तफा