डिजिटलाइजेशन ने जीवन के हर क्षेत्र में अमूल्य-व अविश्वसनीय बदलाव किए हैं।अब डिजिटलीकरण के दौर में गांव में रहने वालों को अपने नजदीक के अस्पताल में महानगरों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज कराने का मौका मिलेगा।
इसी कड़ी में शुक्रवार को यूपी के गोंडा जिले के इटियाथोक कस्बे में खरगूपुर रोड स्थित डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक’ का शुभारंभ किया गया है।इसके साथ अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
क्लीनिक का उद्घाटन मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी रश्मि वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस अवसर पर विधायक श्री द्विवेदी ने कहा कि आज के दौर में ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं को टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सुगम, किफायती और सरल बनाया जा सकता है।
डिजिटल क्लिनिक के जरिये मरीज स्पेशलिस्ट डॉक्टर से ऑनलाइन वीडियो कंसल्टेशन कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग यहां से कोई भी दवा आकर्षक मूल्य पर खरीद भी सकते हैं। इस अवसर पर इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सुनील कुमार, आशीष पांडे आदि मौजूद रहे।
Report – Manish Pratap Singh
More Stories
Gonda News: मई में होने वाली थी युवती की शादी, गहने लेकर घर से चली गई
श्रमजीवी यूनियन के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष को डायरी पेन भेंटकर किया सम्मानित
खाकी हुई दागदार रक्षक सिपाही महिला पर साथ रहने का बना रहा था दबाव इंकार करने पर कर दी घिनौनी हरकत