January 21, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

अब एक क्लिक में बड़े डाक्टर होंगे आपके पास,अब कस्बे में भी करा सकेंगे शहर के डॉक्टरों से इलाज

डिजिटलाइजेशन ने जीवन के हर क्षेत्र में अमूल्य-व अविश्वसनीय बदलाव किए हैं।अब डिजिटलीकरण के दौर में गांव में रहने वालों को अपने नजदीक के अस्पताल में महानगरों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज कराने का मौका मिलेगा।

इसी कड़ी में शुक्रवार को यूपी के गोंडा जिले के इटियाथोक कस्बे में खरगूपुर रोड स्थित डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक’ का शुभारंभ किया गया है।इसके साथ अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

क्लीनिक का उद्घाटन मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी रश्मि वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस अवसर पर विधायक श्री द्विवेदी ने कहा कि आज के दौर में ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं को टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सुगम, किफायती और सरल बनाया जा सकता है।

डिजिटल क्लिनिक के जरिये मरीज स्पेशलिस्ट डॉक्टर से ऑनलाइन वीडियो कंसल्टेशन कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग यहां से कोई भी दवा आकर्षक मूल्य पर खरीद भी सकते हैं। इस अवसर पर इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सुनील कुमार, आशीष पांडे आदि मौजूद रहे।

 

Report – Manish Pratap Singh