December 12, 2024

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा पर क्यों नहीं हो रही है जांच

उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा पर क्यों नहीं हो रही है जांच

 

लम्भुआ सुल्तानपुर

 

भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी मनरेगा (महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना) जिसमे ग्रामीणों को अपने ही क्षेत्र मे सौ दिन काम मिलने की गारंटी सरकार देती है जिससे लोग अपने ही क्षेत्र मे रहकर अपने परिवार का जीवकोपार्जन कर सके सरकार की इस योजना का लाभ भी मिलने लगा समय बीतता गया भ्रष्टाचार भी बढ़ता गया सरकार बदल गई भाजपा की सरकार बनी नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली सरकार ने तमाम कार्य की योजनाए बनाई कार्य के साथ साथ गांव मे रोजगार भी बढे इसी के साथ साथ ग्राम प्रधान के साथ साथ सरकारी कर्मचारी ग्राम विकाश अधिकारियो के सेवा शुल्क भी बढ़ा भ्रष्टाचार की बड़े मकर जाल में तालाब की खुदाई सडक के निर्माण जैसे आदि कार्य शुरू हुए काम बढ़ा तो भ्रष्टाचार भी बढ़ा प्रधानो ने अपने करीबियों के मनरेगा जॉब कार्ड बनाये और फिर शुरू कर दिया खेल किसी दिन सौ मजदूर किसी दिन दो सौ मजदूरो की ऑनलाइन हाजिरी लगने लगी कार्य की फोटो अपडेट होने लगी मजे की बात तो ऐ है की फोटो कही और की कार्य कुछ और हो रहा है यहाँ तक की कही कही जिस तालाब पर प्रधान स्वयं काबिज हो उस तालाब को खुदवाने के लिए 40-40 मजदूरों की हाजिरी लग गई पैसा निकल गया प्रधान ग्राम पंचायत सचिव समेत उच्चाधिकारियो को पैसा भी बट गया शायद इसीलिए नहीं होती कोई कार्यवाही और जाँच

 

हम आपको बताते है कैसे मनरेगा मे हो रहा है बड़ा खेल दिखाते है सिर्फ सुल्तानपुर जिले का हाल
28 जुलाई सुबह का समय लगभग 9 बजे थे तो देखा गया सुल्तानपुर जिले के 14 ब्लॉको मे 2471 मजदूरों की हाजिरी ऑनलाइन लगी थी जिले भर मे कार्य के लिए 302 मास्टर रोल जारी हुए थे 133 जगह काम लगा हुआ था

मनरेगा का यह टूर्नामेंट ग्राम प्रधान,सचिव, ब्लॉक अधिकारी और जिले के अलाधिकारियो V/S समाजसेवी संस्था स्पेशल युवा एंटी करप्शन टीम मे शुरू हुआ था सुबह 9 प्रधान सचिव और अधिकारी मनरेगा में भ्रष्टाचार करने में जुटे थे और समाजसेवी संस्था भ्रष्टाचार सबके सामने लाकर खत्म करने में जुटी है
सबसे ज्यादा मजदूर कूरवार ब्लॉक मे 442 उसके बाद कुरेभार मे,358 और दोस्तपुर 280 चल रहे थे,

 

समय बिता लगभग 12 बजकर 12 मिनट हुआ जिले मे मजदूरो की संख्या बढ़कर 5358 होगए 276 जगह कम चलने लगे 660 मास्टर रोल जारी हुए
जैसे जैसे हम होता गया शाम लगभग 3 बजे थे संस्था की तरफ से अध्यक्ष राममणि तिवारी जी ने जानकारी दिया जनता को की 345 जगह काम के लिए जिले के 14 ब्लाको मे 887 मास्टर रोल जारी हुआ और मजदूरों की संख्याओ की बढ़त के साथ 7366 मजदूर लगे यही नहीं रात्रि करीब 11:46 मिनट तक 14 ब्लॉको मे ग्राम प्रधान और सचिव ने ऑनलाइन हाजिरी लगाई और मनरेगा मजदूरों से काम करवाया है 796 कामों के लिए 2460 मास्टर रोल जारी हुए और 21280 मजदूर लगे इसमें सबसे ज्यादा मजदूर लगाने की पारी अगर कोई ब्लॉक खेला तो पहले स्थान पर प्रतापपुर कमेचा मे 2979 यहाँ तो मनरेगा की ऐसी लूट है की शिकायत कर्ता को धमकाया भाई गया भ्रष्टाचार का इतना बेहतर बोल वाला सुल्तानपुर के 14 के 14 ब्लॉक में है अधिकारी से शिकायत करेंगे तो सूटकेस का वजन बढ़ जाएगा परंतु रोकथाम कुछ नहीं होगा सूत्रों से कुछ जानकारी भी मिली है की डीसी मनरेगा की जांच में यह कहा गया है कि कुछ पत्रकारों द्वारा फर्जी खबरें छापी जा रही है अपनी निजी स्वार्थ के लिए

रिपोर्ट – जीतेन्द्र श्रीवास्तव