
बरेली शहर के होटलों में प्रेमी जोड़ों को नियम विरुद्ध तरीके से कमरा देने की होड़ मची है। व्यस्ततम इलाके के होटल प्रीत पैलेस का हाल भी इससे जुदा नहीं है। तंग जगह में अग्निशमन मानकों को ताक पर रखकर बनाए गए होटल के प्रबंधन पर घटना के बाद अंगुलियां उठ रही हैं।
एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने जब होटल के मालिक करनप्रीत सिंह व मैनेजर राजकुमार से पूछताछ की तो वह सवालों का जवाब देने की बजाय बगलें झांकते दिखे। वह सही से नहीं बता सके कि युवती किस समय आई और उसकी आईडी जमा क्यों नहीं कराई गई।

निर्ममता से दिन में युवती की हत्या की गई तो किसी स्टाफ ने उसकी चीख या आवाज आखिर क्यों नहीं सुनी? आरोपी के आराम से निकल जाने के बाद भी करीब 18 घंटे तक कमरे में मौजूद लोगों की सुध क्यों नहीं ली गई? इन सवालों के जवाब भी उनके पास नहीं थे।

स्टाफ ने सफाई दी कि कमरे में लड़की होने की वजह से उन्होंने बिना बुलाए जाने से परहेज किया। तंग जीने से होकर ऊपर तीसरी मंजिल पर पहुंचे अधिकारियों को होटल में बाकी इंतजाम भी ढुलमुल से लगे। एसपी सिटी ने बताया कि उच्चाधिकारियों को स्थिति बताई जाएगी। होटल प्रबंधन पर भी कार्रवाई हो सकती है।

मंगलवार को नहीं हो सका पोस्टमार्टमपुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और बेड पर लहूलुहान पड़े शव की हालत देखी। उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। इस बात को लेकर अफसर चौंके कि आखिर हत्या की किसी को भनक क्यों नहीं लगी।

आशंका है कि हत्या से पहले शब्बो को नशा या जहर दिया गया होगा जिसकी वजह से वह प्रतिरोध नहीं कर सकी। शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका। ऐसे में बुधवार को स्थिति साफ हो सकती है।
More Stories
जय गुरु देव संगठन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष व दूरदर्शी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी योगेन्द्र श्रीवास्तव हुए पंचतत्व में विलीन
गौरा चौकी गोंडा: निजी अस्पताल में गंभीर लापरवाही, नौ महीने की गर्भवती महिला का गर्भपात
सीमा मेक ओवर ब्यूटी अकेडमी का शानदार शुभारंभ: ग्रामीण लड़कियों के लिए आत्मनिर्भरता की नई राह