मोतीगंज गोंडा।
क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की मई महीने में शादी होनी थी। घर में तैयारी चल रही थी। इससे पहले मंगलवार रात युवती घर से जेवर लेकर कहीं चली गई। पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ अगवा करने समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।मोतीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की मां ने बताया कि मंगलवार की रात में 19 वर्षीय बेटी लापता हो गई। परिजनों ने तलाश शुरू की मगर उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। इस दौरान वह घर से गहने भी ले गई। परिजनों ने बताया कि मई महीने में युवती की शादी तय थी। घर के लोग शादी की तैयारी कर रहे थे। आरोप है कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के रतनपुरा गांव के रहने वाले दद्दन नाम युवक युवती को अगवा कर ले गया। प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज अनीता यादव ने बताया कि केस दर्ज कर जल्द ही युवती की तलाश की जाएगी।

More Stories
गोरखपुर: दोस्तों ने 40 हजार की पिस्टल के विवाद में अंबुज का काटा सिर, उंगलियां भी काटीं; पहचान मिटाने के लिए रक्षासूत्र-कड़ा तक उतारा
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश
शामली में बढ़ते फर्जी प्रोफेशन वाले फ्रॉड विवाह: इंजीनियर-डॉक्टर बनकर रचाई शादी, बाद में निकले ड्राइवर-किसान-मजदूर