February 19, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

Gonda News: मई में होने वाली थी युवती की शादी, गहने लेकर घर से चली गई

मोतीगंज गोंडा।

 

क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की मई महीने में शादी होनी थी। घर में तैयारी चल रही थी। इससे पहले मंगलवार रात युवती घर से जेवर लेकर कहीं चली गई। पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ अगवा करने समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।मोतीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की मां ने बताया कि मंगलवार की रात में 19 वर्षीय बेटी लापता हो गई। परिजनों ने तलाश शुरू की मगर उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। इस दौरान वह घर से गहने भी ले गई। परिजनों ने बताया कि मई महीने में युवती की शादी तय थी। घर के लोग शादी की तैयारी कर रहे थे। आरोप है कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के रतनपुरा गांव के रहने वाले दद्दन नाम युवक युवती को अगवा कर ले गया। प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज अनीता यादव ने बताया कि केस दर्ज कर जल्द ही युवती की तलाश की जाएगी।