March 23, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

नोट में लिखा- क्रिया कर्म के लिए 40 हजार रखे, बाकी संपत्ति भतीजों को दी जाए

हरदोई जिले में बिलग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम पसनेर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 52 वर्षीय सुधीर द्विवेदी ने अपने घर में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भतीजे अतुल द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि उनके चाचा सुधीर अविवाहित थे और शराब के आदी थे। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची।

जांच के दौरान मृतक के शर्ट से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में सुधीर ने लिखा कि वह पूरे होश में आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने अपनी क्रिया कर्म के लिए 40 हजार रुपये किचन के स्टील के डिब्बे में रखे हैं। उन्होंने अपनी बची हुई संपत्ति अपने भाई जितेन्द्र के पुत्रों को देने की इच्छा जताई है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतक ने अपनी मौत से एक दिन पहले अपने बहनोई जितेंद्र बहादुर को व्हाट्स एप पर संदेश भेजा था। संदेश में उन्होंने बताया कि 60 हजार रुपये घर में बालू की बोरी में रखे हैं। यह राशि भी बरामद कर ली गई है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो डॉक्टरों की टीम वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ पोस्टमार्टम करेगी।