
मच्छरों के आतंक से नगरवासियों की नींद हराम
दिन में हो रहा मच्छरदानी का प्रयोग
लहरपुर सीतापुर
गर्मी का मौसम आते ही मच्छरों का आतंक बढ़ता है अब तो गंदगी व भरी नालियों के वजह से ठंड के शुरुवाती दौर में ही मच्छरों आतंक इस कदर बढ़ा कि नगरवासियों की नींद हराम हो गई है। हालत यह है कि लोगों को दिन में भी सोने के लिए मछरदानी का प्रयोग करना पड़ रहा है। नगर में मच्छर दिन-प्रतिदिन चुस्त होते जा रहे हैं वहीं, नगर पालिका सुस्त पड़ी है। नगर पालिका की यह सुस्ती नगरवासियों के रात की नींद हराम कर रख दी है। लोग मच्छरों के आतंक से परेशान हैं।इतने बड़े कस्बे में मात्र एक फॉगिग नही होते उसके भी कभी दर्शन नगर पालिका के पास फॉगिग की एक बड़ी मशीन उपलब्ध है। अब सवाल उठना लाजमी है कि एक छोटी मशीन के सहारे शहर के 25 वार्डों में फॉगिग का कार्य कितने दिनों में पूरा हो पाएगा। जिस तरह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, ऐसी स्थिति में तो प्रत्येक दिन फॉगिग होनी चाहिए थी। यहां एक माह में आधा दर्जन वार्ड में भी एक राउंड फॉगिग का कार्य पूरा नहीं हो सका तो दूसरा राउंड कहां से संभव होगा।
चिह्नित स्थानों पर ही होती है फॉगिग
नगर पालिका द्वारा बड़े साहब के आवास एवं मुख्य बाज़ार सहित कुछ चिन्हित जगहों पर ही फागिग कार्य कर कोरम पूरा कर दिया जाता है। मोहल्ले के गालियों में रहने वालों के घर होकर फॉगिग की गाड़ी नहीं जाती है। यहां तक कि जब वार्ड के मोहल्ले में फॉगिंग मशीन जाती है तो वहां भी सही तरीके से सभी गली में फॉगिंग नहीं की जाती है। जब खर्च का हिसाब देखा जाए तो फॉगिग के नाम पर सालाना लाखों खर्च देखने को मिल सकता है।
फॉगिग और सफाई कार्य में नप को नहीं रहती दिलचस्पी
नगर पालिका द्वारा सफाई एवं फॉगिग के नाम पर लाखों रुपये सालाना खर्च किए जाते हैं। हकीकत यह है कि न तो सही से सफाई का कार्य नगर में होता है और न ही फॉगिग। जिससे कि मच्छरों का पनपना सालों भर बना रहता है। नगर की सड़कों पर शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब कचरे नहीं दिखता हो। अक्सर मोहल्ले के छोटे-छोटे नालों में बजबजाती गंदगी देखने को मिलती है। कहीं-कहीं तो कई महीनों से नाले की सफाई नहीं होती है। इससे मच्छरजनित बीमारियों का भय बराबर बना रहता है।
नगर पालिका द्वारा सफाई, फॉगिग जैसे प्रतिदिन होने वाले कार्य सही तरीके से नहीं होने के मामले में वार्ड पार्षद भी कम जवाबदेह नहीं हैं। एक दो पार्षद को छोड़कर कभी भी कोई वार्ड पार्षद सफाई फ़ॉगिग नहीं होने को लेकर आवाज़ उठाते होंगे। मशीन से कुछ चिन्हित जगहों पर फॉगिग कराई गई है। नगर पालिका कब तक डेंगू के प्रकोप को बढ़ावा देती है यह सोचनीय विषय है।।
12 total views