मुजेहना (गोंडा)।
दो दिन पहले नगर कोतवाली क्षेत्र में सोनी गुमटी रेलवे क्रॉसिंग के पास मिले युवती के शव की पहचान धानेपुर के ग्राम बछईपुर के मजरा चैनवापुर निवासी गुड़िया के रूप में हुई है। मृतका के भाई रमेश ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया कि गुड़िया की शादी बलरामपुर के सादुल्लाहनगर थाने के एक गांव निवासी युवक से तय हुई थी। गोदभराई की रस्म में अंगूठी सहित अन्य समान दिया गया। छह मार्च को विवाह की तिथि तय थी। लड़के ने फोन करके टीवीएस राइडर बाइक तथा अन्य सामान की मांग की। जबकि दहेज में देने के लिए घरवाले हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक खरीद चुके थे। मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर वरपक्ष ने बरात लाने से मना कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर गुड़िया ने आत्महत्या कर ली। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है, जांच की जा रही है।

More Stories
गोरखपुर: दोस्तों ने 40 हजार की पिस्टल के विवाद में अंबुज का काटा सिर, उंगलियां भी काटीं; पहचान मिटाने के लिए रक्षासूत्र-कड़ा तक उतारा
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश
शामली में बढ़ते फर्जी प्रोफेशन वाले फ्रॉड विवाह: इंजीनियर-डॉक्टर बनकर रचाई शादी, बाद में निकले ड्राइवर-किसान-मजदूर