March 23, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

रेलवे ट्रैक के किनारे मिले युवती के शव की हुई पहचान

मुजेहना (गोंडा)।

दो दिन पहले नगर कोतवाली क्षेत्र में सोनी गुमटी रेलवे क्रॉसिंग के पास मिले युवती के शव की पहचान धानेपुर के ग्राम बछईपुर के मजरा चैनवापुर निवासी गुड़िया के रूप में हुई है। मृतका के भाई रमेश ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया कि गुड़िया की शादी बलरामपुर के सादुल्लाहनगर थाने के एक गांव निवासी युवक से तय हुई थी। गोदभराई की रस्म में अंगूठी सहित अन्य समान दिया गया। छह मार्च को विवाह की तिथि तय थी। लड़के ने फोन करके टीवीएस राइडर बाइक तथा अन्य सामान की मांग की। जबकि दहेज में देने के लिए घरवाले हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक खरीद चुके थे। मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर वरपक्ष ने बरात लाने से मना कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर गुड़िया ने आत्महत्या कर ली। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है, जांच की जा रही है।