
मुजेहना (गोंडा)।
दो दिन पहले नगर कोतवाली क्षेत्र में सोनी गुमटी रेलवे क्रॉसिंग के पास मिले युवती के शव की पहचान धानेपुर के ग्राम बछईपुर के मजरा चैनवापुर निवासी गुड़िया के रूप में हुई है। मृतका के भाई रमेश ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया कि गुड़िया की शादी बलरामपुर के सादुल्लाहनगर थाने के एक गांव निवासी युवक से तय हुई थी। गोदभराई की रस्म में अंगूठी सहित अन्य समान दिया गया। छह मार्च को विवाह की तिथि तय थी। लड़के ने फोन करके टीवीएस राइडर बाइक तथा अन्य सामान की मांग की। जबकि दहेज में देने के लिए घरवाले हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक खरीद चुके थे। मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर वरपक्ष ने बरात लाने से मना कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर गुड़िया ने आत्महत्या कर ली। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है, जांच की जा रही है।
More Stories
जय गुरु देव संगठन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष व दूरदर्शी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी योगेन्द्र श्रीवास्तव हुए पंचतत्व में विलीन
गौरा चौकी गोंडा: निजी अस्पताल में गंभीर लापरवाही, नौ महीने की गर्भवती महिला का गर्भपात
सीमा मेक ओवर ब्यूटी अकेडमी का शानदार शुभारंभ: ग्रामीण लड़कियों के लिए आत्मनिर्भरता की नई राह