
राजधानी लखनऊ में ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष चिनहट के मल्हौर निवासी विनोद कुमार शास्त्री ने अपने परिचित देवरिया निवासी रवि प्रकाश के खिलाफ डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी की रिपोर्ट साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई है। विनोद के मुताबिक वह 2012 से संस्थान का संचालन कर रहे हैं।उनके अनुसार संस्थान का खाता गोमतीनगर स्थित आईडीएफसी बैंक में है। बैंक खाते में उनका मोबाइल नंबर दर्ज है। दो माह पहले रवि ने महाकुंभ मेले में चंदा जुटाने के लिए संस्थान के खाते का ब्योरा मांगा। फिर बिना बताए खाते में दर्ज उनका मोबाल नंबर बदलवाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करा लिया
इसके बाद 16 जनवरी से 18 जनवरी तक नेट बैंकिंग के जरिये संस्थान के खाते में पड़े डेढ़ करोड़ रुपये निकाल लिए। इतनी बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन होने पर बैंक अधिकारी को संदेह हुआ और उन्होंने विनोद को इसकी जानकारी दी। विनोद ने जब संस्था के खाते का ब्योरा मांगा तो पता चला कि रवि ने 1.5 करोड़ रुपये दूसरे लोगों के खातों में ट्रांसफर किए हैं।
विनोद ने आशंका जताई है कि आरोपी रवि संस्थान के खाते का इस्तेमाल साइबर ठगी की रकम के ट्रांजेक्शन में कर रहा है। उन्हें फंसाने की भी साजिश रच रहा है। इंस्पेक्टर बृजेश यादव के मुताबिक जिन बैंक खातों में रवि ने रकम ट्रांसफर की है उनका ब्योरा खंगाला जा रहा है।
More Stories
गोंडा : समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बने रईस अहमद उर्फ बब्बू
गोंडा: थाना खोड़ारे में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं-बालिकाओं को जागरूक किया, हेल्पलाइन नंबर्स व पंपलेट वितरित
भावाजीतपुर में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेंगी कई सुविधाएं