
विकलांग की जमीन को अवैध रूप से कर लिया था कब्जा राजस्व एवं पुलिस ने कराया कब्जा मुक्त
पेकोलिया बस्ती
हरैया तहसील क्षेत्र के जीतीपुर दुबौलिया गांव में सोमवार को नायब तहसीलदार हरैया ने राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ पहुंचकर विकलांग कोटे में मिली आवासीय पट्टे की जमीन पर गांव के ही व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जे को हटवाया गया
अब्दुल गफ्फार ने आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहे थे कि उनके कब्जे की जमीन को विपक्षियों द्वारा उनके न रहने पर कब्जा कर लिया गया है तथा विपक्षियों द्वारा हरिजन एक्ट तथा बलात्कार जैसी संगीन मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है ऐसे में अपने कब्जे की जमीन को पुनः प्राप्त करने के लिए अब्दुल गफ्फार ने आलाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया जिसको संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त बस्ती ने निष्पक्ष कार्रवाई करने का आदेश दिया था
आपको बता दें कि उपजिलाधिकारी हरैया ने इस प्रकरण के निस्तारण के आठ सदस्यीय राजस्व टीम से जांच कराई थी जांच में राजस्व टीम ने पाया कि गाटा संख्या 262 हरैया तहसील क्षेत्र के जीतीपुर दुबौलिया गांव में सोमवार को नायब तहसीलदार हरैया कमलेन्द्र सिंह ने राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ पहुंचकर विकलांग कोटे में मिली आवासीय पट्टे की जमीन पर गांव के ही व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जे को हटवाया गया
आपको बता दें कि उपजिलाधिकारी हरैया ने इस प्रकरण के निस्तारण के आठ सदस्यीय राजस्व टीम से जांच कराई थी जांच में राजस्व टीम ने पाया कि गाटा संख्या 262मि/0.013 हे० बंजर की भूमि अब्दुल गफ्फार पुत्र शेख अली के नाम उपजिलाधिकारी हरैया द्वारा आदेश दिनांक 04/08/2003 को धारा 123(1) के अन्तर्गत सेटिल कर दिया गया था तब से लेकर वर्तमान समय तक अब्दुल गफ्फार की दीवाल बाउंड्री आदि कायम थी जिसे तोड़कर एक माह पूर्व विपक्षी सुदामा देवी द्वारा कब्जा कर लिया गया था
विपक्षी सुदामा देवी का गाटा संख्या 261मि०/0.015 हे० तथा गाटा संख्या 262मि०/0.020हे० को दिनांक 21/06/2005 को धारा 122 (बी0फार0एफ) से प्राप्त हुआ है। सुदामा देवी का कुल क्षेत्रफल 0.035हे० अभिलेख में दर्ज है जबकि वर्तमान में कुल 0.048हे० पर सुदामा देवी काबिज थी
गाटा संख्या 261 का शेष रकबा 0.005हे० पश्चिम तरफ छूटा हुआ है जिसमें अब्दुल गफ्फार पुत्र शेख अली का 0.013हे० क्षेत्रफल भी शामिल है
अपने हिस्से की जमीन के साथ अब्दुल गफ्फार का 0.013हे० जमीन भी अवैध रूप से विपक्षी द्वारा कब्जा कर लिया गया था आयुक्त बस्ती मंडल के आदेश के क्रम में राजस्व टीम हरैया एवं थाना पैकोलिया की पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को कब्जा मुक्त कराया पुलिस एवं राजस्व टीम की इस कार्रवाई से चारों तरफ पुलिस की खूब चर्चा हो रही है
अब्दुल गफ्फार ने पैकोलिया पुलिस एवं राजस्व टीम हरैया को धन्यवाद कहा है इस मौके पर नायब तहसीलदार हरैया कमलेन्द्र सिंह,नायब तहसीलदार हरैया शौकत अली के साथ राजस्व टीम एवं पैकोलिया पुलिस के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
अक्षय गुप्ता ने होली खेलने से मना किया तो अभिषेक उर्फ छोटू ने मार दी गोली
मनकापुर गोंडा: दोषियों को फाँसी की सजा व मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रूपए व सरकारी नौकरी की मांग
Gonda News: पीड़ित परिवार को न्याय न मिला तो प्रदेश में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बड़े पैमाने पर करेगा आंदोलन-प्रदीप तिवारी