
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन हुवा
सफीपुर
चकलवंशी सफीपुर शंकरी मंदिर समीप समाजवादी नेता कई बार विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व विधायक सुन्दर लाल कुरील व उनके पुत्र युवा समाजवादी नेता मनीष कुमार कुरील ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्त्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया!!कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित समाजवादी नेताओ को मनीष कुरील ने माला पहना कर स्वागत किया !!मनीष कुरील ने कार्यक्रताओ को सम्बोधित कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा!! बेरोजगारी,बढ़ती महगाई,पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर किसान विरोधी सरकार को सबक सिखाने का आवाहन किया !!मनीष कुरील ने हाथरस काण्ड को दोहराते हुए कहा की भाजपा की प्रदेश सरकार का मौजूदा मुखिया एक संत है और उसी के राज्य में उसकी ही पुलिस रात के अँधेरे में एक पीड़िता का अंतिम संस्कार कर देती है यह सब सरकार के इशारे पर हुआ जिसकी जितनी निंदा की जाए, किसान अपने हक़ के लिए सड़को पर प्रदर्शन कर रहे और सरकार के मंत्री का बेटा अपनी गाडी से उन्हें कुचने का काम करता है यह सब हिटलरशाही को दर्शाता है !!कार्यक्रम का संचालन भाजपा के राज्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले पूर्व चेयरमैन सूबेदार यादव ने किया !!कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह ,जीतेन्द्र रावत, नेम सिंह यादव, सुजाउर रहमान सफ़वी, चेयरमैन नसीम अहमद,अवधेश सिंह, संतोष, बसपा से सपा में शामिल हुए रामसेवक पाल सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे !!
15 total views