March 23, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

Gonda News: पीड़ित परिवार को न्याय न मिला तो प्रदेश में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बड़े पैमाने पर करेगा आंदोलन-प्रदीप तिवारी

गोण्डा।

 

बीते दिनों सीतापुर जनपद के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की दिनदहाड़े हाईवे पर गोली मारकर की गयी निर्मम हत्या को लेकर आज जिले के पत्रकारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया और राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया।

 

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को बड़ी संख्या में पत्रकार कलेक्ट्रेट पहुंचे और सीतापुर के एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता राघवेन्द्र वाजपेयी की नृशंस हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त किए। संगठन के जिला प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार ए. आर. उस्मानी ने कहा कि सरकार चौथे स्तंभ की सुरक्षा का दावा तो करती है, लेकिन उस पर अमल नहीं किया जाता है। पूरे प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाएं आए दिन हो रही हैं। इन पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाते हैं और हत्याएं की जा रही हैं, किंतु सरकार चुप रहती है। इससे अपराधियों और अराजकतत्वों का मनोबल बढ़ता है। यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है।

 

जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय न मिला तो ईंट से ईंट बजा दिया जाएगा और पूरे प्रदेश में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बड़े पैमाने पर आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। संगठन के मंडल उपाध्यक्ष अनिल दूबे ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

 

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी नेहा शर्मा की गैरमौजूदगी में एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने स्वयं अपने कार्यालय में ज्ञापन लिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी बुलेट, महामंत्री अशोक पाठक, महबूब अहमद एडवोकेट, विनोद कुमार तिवारी, अर्जुन प्रसाद मिश्र, रविंद्र द्विवेदी, विनय मिश्र, योगेंद्र दूबे, राहुल तिवारी, राजेंद्र त्रिपाठी, रजनीकान्त तिवारी, गुरुचरन शर्मा, रूबी अवस्थी, रतन कालानी, श्रीप्रकाश शुक्ला, खुशबू कनौजिया, पुनीता मिश्रा, प्रवीण श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा, आशीष त्रिपाठी, रियाजुद्दीन, दुर्गेश जायसवाल, शिवकुमार पाण्डेय, दीपक कौशल, रामकुमार कौशल, दिलीप तिवारी, मौजीराम यादव, सूर्यमणि त्रिवेदी, गौरव यादव, अनमोल मिश्रा, मोहित दूबे, ओमकार पाण्डेय सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे‌।