March 23, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

मनकापुर गोंडा: दोषियों को फाँसी की सजा व मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रूपए व सरकारी नौकरी की मांग

मनकापुर गोंडा।

 

बीते दिनों सीतापुर में एक दैनिक अख़बार के पत्रकार की सरेआम हत्या के बाद से देश भर के पत्रकारों में रोष व्यापत है। मंगलवार को यूपी जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दोषियों को फाँसी की सजा पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये की मुआवज़े के साथ सदस्य को सरकारी नौकरी व जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की माँग की है।

 

मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम मनकापुर को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है की उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में एक निर्भीक पत्रकार साथी राघवेन्द्र वाजपेयी की दिन दहाड़े गोली मारकर हुई हत्या बहुत ही दुखद व निंदनीय है।इस घटना के बाद से पत्रकारिता जगत में डर व रोष व्यापत है।यह घटना लोकतंत्र के चौथे स्थम्भ पर सीधा हमला है।साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। हम सभी पत्रकारों की मांग है की दोषियों को फाँसी की सजा व मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता के साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू किया जाए।जिससे भविष्य में किसी पत्रकार के साथ ऐसि घटना ना हो।

इस मौके पर अमर चंद गुप्ता,श्रवन कुमार,इमरान अहमद,जिताऊ राम मौर्या,राम कृपाल गिरी,कृष्ण मोहन,पवन जयशवाल,देवेन्द्र कुमार सोनी,राजेंद्र गुप्ता,प्रमोद चौहान सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।