April 22, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

सृष्टि की रचना के सूत्रधार महर्षि कश्यप जी, श्रृंगवेरपुर नरेश महाराजा निषादराज गुह्य जी जयंती का किया गया आयोजन 

  • सृष्टि की रचना के सूत्रधार महर्षि कश्यप जी, श्रृंगवेरपुर नरेश महाराजा निषादराज गुह्य जी जयंती का किया गया आयोजन

 

बभनजोत गोंडा 

 

कार्यक्रम का आयोजन 301 गौरा विधानसभा के ग्राम घारीघाट में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रईस अहमद ने संबोधित करते हुए कहा महर्षि कश्यप के बताए आदर्शों पर चलकर दीन दुखियों की हरसंभव मदद करने का संकल्प लेते हुए समाज के उत्थान के लिए जन जागरुकता को बेहद जरूरी बताया कश्यप ऋषि एक वैदिक ऋषि के साथ ही प्रसिद्ध संत हुए हैं, जिनके आदर्शों को आज भी करोड़ों अनुयाई पूरी तरह प्रासांगिक मानकर उनका पालन करते हैं।

 

निषाद समाज का आजादी में भी बहुत बड़ा योगदान रहा है जब भी जरूरत पड़ी है देश को निषाद समाज ने देश के लिए बड़े से बड़ा योगदान दिया समाजसेवी आर डी निषाद ने समाज के लोगो से आह्वान किया आप सब शिक्षित बनो और संगठित होकर आगे बढ़ो आज हमें भागीदारी कहीं भी नहीं मिल रही है हमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के विचारों पर चलकर काम करना होगा शिक्षित बना होगा और संगठित होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ना होगा तभी जाकर हमारे समाज को बराबरी का दर्जा मिल पाएगा और सत्ता में भागीदारी।

कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम जीत निषाद ने कहा निषाद समाज ने देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजों से बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ी उसे समय कोई वाहन नहीं होता सिर्फ नाव होती थी अंग्रेजों को धूल चटाने का काम हमारा समाज करता था जिस दिन हमारी बिरादरी के लोग जागरूक हो गए उस दिन प्रदेश और देश मे निषादों का राज होगा कार्यक्रम को लालमणि निषाद नरेंद यादव आदि लोगो ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार कश्यप ने किया की अध्यक्षता पंचम निषाद ने किया

इस इवसर पर राम जीत निषाद उर्फ मुनीम जी पृथ्वी राज चौहान किशन बिहारी अमरनाथ विद्यार्थी अशोक यादव राम हित निषाद अनिल निषाद सूरज यादव राकेश यादव अरविंद यादव संतोष यादव आदि तमाम निषाद और कश्यप समाज के लोग उपस्थित रहे

रिपोर्ट- आफताब खान बभनजोत गोंडा