
गोरखपुर के सहजनवां इलाके के भक्सा गांव में अभिषेक (14) और उसके ममेरे भाई प्रिंस (12) की हत्या से पहले कुकर्म की कोशिश हुई थी। असफल होने पर दोनों हत्यारोपियों ने चाकू से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले के मुख्य आरोपी भक्सा निवासी सत्य स्वरूप उर्फ कुंवर यादव ने पकड़े जाने के बाद बाल संरक्षण अधिकारी के सामने यह बयान दिया है। सत्य स्वरूप ने बताया कि 23 जनवरी की शाम गोरखनाथ इलाके के हुमायुंपुर निवासी दोस्त के साथ अभिषेक और प्रिंस के पीछे गया था।
गांव के सिवान में दोनों को पकड़कर हाथ-पैर बांध दिए थे। उसने बताया कि उसके दोस्त ने अभिषेक और प्रिंस के साथ कुकर्म करने की कोशिश की, लेकिन शोर मचाने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाया। इसके बाद अपने पास से चाकू निकालकर अभिषेक की गर्दन रेत दी थी। इसी तरह प्रिंस की भी गला रेतकर हत्या कर दी थी।
More Stories
बभनजोत गोंडा: अल्लीपुर बाजार में जलभराव से हाहाकार, स्थानीय लोग मांग रहे समाधान
गोंडा: यूरिया खाद की खरीद पर किसानों को जबरन थोपा जा रहा जिंक और सल्फर, दुकानदारों की मनमानी से परेशान किसान
गोंडा: सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध शौचालय निर्माण, राजस्व विभाग की चुप्पी से ग्रामीणों में आक्रोश