
फिरोजाबाद के मक्खनपुर में बीते 9 मई को दो रिश्तेदारों रामनाथ (55) व पूरन सिंह (45) की मौत तांत्रिक विधि में हुई थी। जमीन में गड़ा धन पाने के लालच में दोनों ने जहरीला लड्डू खाया था। बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए मक्खनपुर पुलिस ने तांत्रिक (भगत) पूरन के गुरु कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी कमरुद्दीन ने स्वीकार किया कि उसने जमीन में गड़े कीमती धन को पाने का लालच देकर रामनाथ और पूरन को तंत्र-मंत्र कर आत्महत्या करने के लिए उकसाया था। मामले में मृतक रामनाथ के भाई रामसिंह ने कमरुद्दीन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मक्खनपुर के नगला मवासी में 9 मई की सुबह आठ बजे एका के गांव गोकुल का नगला निवासी रामनाथ और थाना उत्तर में रहना इंदिरानगर निवासी पूरन सिंह (45) का शव मिला था। शव के पास नींबू, पानी से भरा गिलास और बूंदी का लड्डू बरामद हुआ था। ऊपर नीम के पेड़ पर सुई से गोदा गया गुड्डा लटका हुआ था।
पूरन तांत्रिक का काम करता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। शक के घेरे में आने पर रामगढ़ के अजमेरी गेट निवासी कमरुद्दीन को हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने जुर्म कबूल कर लिया।
More Stories
बभनजोत गोंडा: अल्लीपुर बाजार में जलभराव से हाहाकार, स्थानीय लोग मांग रहे समाधान
गोंडा: यूरिया खाद की खरीद पर किसानों को जबरन थोपा जा रहा जिंक और सल्फर, दुकानदारों की मनमानी से परेशान किसान
गोंडा: सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध शौचालय निर्माण, राजस्व विभाग की चुप्पी से ग्रामीणों में आक्रोश