December 5, 2025

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला अध्यक्ष सुनीता गोस्वामी के अगुवाई में जिला अधिकारी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन

समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला अध्यक्ष सुनीता गोस्वामी के अगुवाई में जिला अधिकारी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन

 

सिद्धार्थनगर।

 

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला अध्यक्ष सुनीता गोस्वामी के अगुवाई में जिला अधिकारी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा‘ आपरेशन सिन्दूर‘ में प्रमुख भूमिका निभाने वाली सोफिया कुरैशी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वाले

भाजपा के मंत्री को बर्खास करने, मंत्री पद से हटाने तथा भाजपा इस कृत्य के लिए पूरे देश से माफी मांगे सहित अन्य मांगो को लेकर ज्ञापन को सौंपा गया।

 

इस दौरान समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव खुर्शीद अहमद खान ने कहा कि मंत्री विजय शाह द्वारा ‘ऑपरेशन सिन्दूर‘ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भारत की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के विरूद्ध बेहद ही अपमानजनक बयान दिया गया। यह बयान भाजपा की दूषित और घृणित मानसिकता को दर्शाता है और उन सभी बेटियों के लिए आपत्तिजनक है जो राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित हैं।

 

भाजपा मंत्री के इस बयान से सेना का मनोबल गिरा है ऐसे नेता पे भाजपा कार्यवाही न करके बयान का समर्थन कर रही हैं।

समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष सुनीता गोस्वामी ने कहा कि भाजपा महिला विरोधी सोच वाली पार्टी है।ऐसे सोच वाले नेताओं पर जो धर्म के आधार पर हमारी वीर बेटी को आतंकवादी की बहन कहने की हिमाक़त करते है।

इस दौरान लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव दिनेश यादव, जिला पंचायत सदस्य रिंधु पासवान, कौशल्या यादव, मीना देवी, रफीक अहमद ईश्वरी देवी मनोज यादव, सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति रही

You may have missed